अशहर इमरान बनेगा डॉक्टर… पहले ही प्रयास में हुआ नीट में चयन

24

 

कुलपहाड ( महोबा )
नगर के शिक्षक दंपत्ति के बेटे अशहर इमरान ने पहले ही प्रयास में राष्ट्रीय मेडीकल प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर नगर के उन चंद मेधावियों में शुमार हो गया है जो प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर चिकित्सक बने हैं .
कानपुर के एक निजी शिक्षण संस्था में सीनियर सेकेंडरी में अध्ययनरत अशहर इमरान ने साथ में मेडीकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी भी की थी . नीट परीक्षा में अशहर ने 619 अंक अर्जित किए थे .जिसके आधार पर प्रदेश में उसकी 1208 वीं रैंक थी . रैंक और काउंसलिंग के आधार पर अशहर का राजकीय मेडीकल कालेज उरई ( जालौन ) में एमबीबीएस में एडमीशन हो गया है .
गौरतलब है कि अशहर के पिता मो. इमरान एवं मां संजीदा परवीन दोनों बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षक हैं . अशहर ने हाईस्कूल सीबीएसई बोर्ड में 95.7 प्रतिशत एवं सीनियर सेकेंडरी परीक्षा 97 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण की . अशहर के पहले ही प्रयास में चयन से उसके परिजन फूले नहीं समा रहे हैं . अशहर ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों व माता पिता को दिया है . अशहर के अनुसार कडी मेहनत व सतत अध्ययन से ही सफलता हासिल की जा सकती है . सफलता का कोई शार्टकट नहीं है .

Click