रिपोर्ट – सुधीर त्रिवेदी, वरिष्ठ संवाददाता
बांदा। कोरोना काल में सेवादारी कर रहे असंगठित मजदूर मोर्चा बांदा और शंकर जानकी बेंकट रामन फाउंडेशन कानपुर ने शुक्रवार को जिला चिकित्सालय बांदा में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों को निशुल्क भोजन वितरण किया। यह आयोजन असंगठित मजदूर मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष दल सिंगार के निर्देशन में किया जा रहा है।
भोजन वितरण की शुरूआत डा. विनीत सचान और असंगठित मजदूर मोर्चा की महामंत्री वर्षा कौशल के द्वारा की गई। मोर्चे के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व बुंदेलखंड आजाद सेना के अध्यक्ष प्रमोद आजाद, वरिष्ठ सदस्य ज्ञानेश्वर प्रसाद, रामकरन आदर्शी, शिवकुमार विमल आदि की देखरेख में संपन्न हुआ। मोर्चा के उपाध्यक्ष प्रमोद आजाद ने बताया कि शीघ्र ही गरीब दलित बस्तियों, झुग्गी झोपड़ियों और मजदूरों के बीच भी शीघ्र ही भोजन सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी।