असपा जिला अध्यक्ष शशांक सिंह राठौर ने जिलाधिकारी के कार्यकाल के 1 वर्ष पूर्ण होने की खुशी स्कूली बच्चों के बीच मिठाई बांटकर मनाई

जिलाधिकारी के आदेश की वजह से 1842 में निर्मित हेरिटेज कंपोजिट स्कूल बेलीगंज में अत्याधुनिक मोडिफिकेशन कार्य प्रगति पर है। जिलाधिकारी की नेक पहल से कंपोजिट विद्यालय के छात्रों को मिल रही है एडवांस सुविधा

रायबरेली– जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के आदेश के क्रम में 1842 में निर्मित हेरिटेज कंपोजिट स्कूल बेलीगंज के स्मार्ट क्लास रूम में टाइल्स, रंगाई पुताई, प्लास्टर कार्य प्रगति में है। अपने कार्यकाल में बेसिक शिक्षा और सरकारी स्कूल के कायाकल्प में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। विशेषकर बेलीगंज विद्यालय में स्मार्ट क्लास रूम के कायाकल्प के लिए जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के प्रति कंपोजिट स्कूल बेलीगंज के बच्चों ने आभार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर पूड़ी सब्जी, अचार, सलाद, बूंदी का लड्डू, रवा का मेवायुक्त हलवा का वितरण बच्चों को हुआ। बेसिक शिक्षा के प्रति विशेष लगाव रखने वाली लोकप्रिय जिलाधिकारी हर्षिता माथुर का एक वर्ष का सफल कार्यकाल व जन्मदिवस के शुभ अवसर पर बेलीगंज विद्यालय परिवार और ऑल स्कूल पैरेंट्स एसोसिएशन असपा के जिलाध्यक्ष शशांक सिंह राठौर के सौजन्य से कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक रीनू सिंह, अमिता पांडे, स्वयंप्रभा, आशा मिश्रा, राजू, तारा, गुड़िया समेत समस्त विद्यालय परिवार मौजूद रहे।

 

 

Click