आखिरकार मृतक की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने से लोगों ने ली राहत की सांस

85

परशदेपुर (रायबरेली)। नगर पंचायत परशदेपुर में 3 दिन पहले महाराष्ट्र के मालेगांव से आये एक व्यक्ति की अचानक रात में हुई मौत के बाद हुए कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आयी है। जिससे लोगो के साथ साथ प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है।

बताते चलें कि अब्दुल कलाम पुत्र अब्दुल सलाम उम्र (47)महाराष्ट के मालेगांव से 10 मई को परशदेपुर आये थे और 2 दिन बाद अचानक रात में उनकी तबीयत खराब हो गई जिससे उनकी मृत्यु हो गई।मौत की खबर लगते ही प्रशासन ने मृतक का कोरोना टेस्ट करा कर घर वालो को होम क्वारएन्टाइन कर दिया था।

डीह स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ तारिक़ इक़बाल ने बताया कि मृतक कमाल की आज कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आयी है।रिपोर्ट निगेटिव आते ही प्रशासन के साथ साथ नगर के लोगो ने भी राहत की सांस ली है।

रिपोर्ट- शम्सी रिज़वी

Click