आखिर क्यों रातो रात वर वधू ने रचाई शादी,लेकीन हकीकत निकली ख़ौफ़नाक

752

सलोन,रायबरेली-शादी में आतिशबाजी करने आए युवक को मिल्क डेयरी की गाड़ी ने टक्कर मारी इसके बाद युवक को अपनी चपेट में लेते हुए खाई के पलट गई।वही गाड़ी के नीचे दबे अतिशबाज को जबतक लोग बाहर निकालते तबतक उसकी मौत हो चुकी थीं।दुर्घटना के बाद चालक गाड़ी छोड़कर भाग निकला।परिजन रात में ही शादी सम्पन्न कराकर दुल्हा दुल्हन की विदाई करा ले गए।वही पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है।सलोन कोतवाली क्षेत्र के बघौला गांव में 1 ग्रीसीगढ़ थाना डीह क्षेत्र से देवनारायण के लडके अमन की बरात आई हुई थी।दरवाजे पर जलपान स्वागत के बाद बरात दरवाजे पर चलने को तैयार हो गई थी।बरात में अतिश्बाज अब्दुल रशीद पुत्र अब्दुल गफ्फार निवासी राम प्रसाद भवरी थाना उदयपुर प्रतापगढ़ पटाखे छुड़ा रहा था

लगभग दस से साढ़े दस बजे रात के करीब डीह से सूची की तरफ जा रही डेयरी की गाड़ी ने बघौला गांव के समीप अतिशबाज को अपनी चपेट में ले लिया।इसके बाद गाड़ी खाई में पलट गई।वही खाई में पलटी डेयरी पिकप के नीचे अतिशबाज़ दब गया।दर्दनाक हादसे के मंजर को देखकर मौके पर भगदड़ मच गई।वही ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी और पिकप के नीचे दबे अतिशबाज युवक को बाहर निकाला लेकिन उसकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी।वही घटना को अंजाम देने वाला चालक गाड़ी छोड़कर भाग निकला।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।इस बीच दुर्घटना से डरे सहमे वर एवम वधु पक्ष के लोगो ने रात में ही शादी की रस्मो को निभाते हुए दुल्हा दुल्हन की विदाई कर ली।ग्रामीणों ने बताया की चालक नशे में धुत था।गाड़ी पर सैकड़ो लीटर दूध भी दुर्घटना के दौरान बह गया।कोतवाल श्याम कुमार पाल ने बताया की मौके पर चालक नही मिला है।शव को पीएम के लिए भेजकर विधिक कार्यवाही की जा रही है।चौकी इंचार्ज बृजेंद्र सिंह ने बताया की नमस्ते इंडिया डेयरी की गाड़ी से हादसा हुआ है।

अनुज मौर्य/आशीष कुमार रिपोर्ट

Click