बाँदा: मजदूर के कच्चे घर में आग लगने से गृहस्थी जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक मजदूर की गृहस्थी जल गई।
पूरा मामला बबेरू क्षेत्र के अंतर्गत साथी गांव में बुद्धवार की सुबह अज्ञात कारणो से आग लग जाने से जहां एक गरीब महिला की झोंपड़ी नुमा कच्चे घर सहित सम्पूर्ण गृहस्थी व राशन जलकर राख हो गया तो वही अन्य व्यक्तियो का भी काफी नुकसान होने की बात बतायी जा रही है ग्रामीणों ने कड़ी मसक्कत कर आग पर काबू पा लिया जिससे कोई अप्रिय घटना घटित नही हो सकी।
सूचना पाकर मौके पर आज दिन रविवार को पहुंचे समाजसेवी पी सी पटेल जनसेवक भदेहदु ने पीडितो को तत्कालिक राहत पहुचाने के लिये स्थानीय जनप्रतिनिधियों को फोन वार्ता के माध्यम से अवगत करवाया, पीड़ित लोगों को हर सम्भव मदद कराए जाने का आश्वासन दिया और अन्य सरकारी सहायता दिलवाये जाने का अश्वासन दिया है। साथी गांव के रहने वाले रामदुलारी पटेल के घर के अन्दर रखे अनाज, भूसा पर रखे छप्पर मे बुद्धवार की सुबह अचानक आग लग गयी और देखते ही देखते आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिये तेज उठती आग की लपेट को देखकर ग्रामीणों ने जोर शोर से चिल्लाना शुरु कर दिया।शोर गुल सुनकर आग बुझाने के लिए आसपास के सैकड़ो ग्रामीण दौड पड़े और आग बुझाने के प्रयास मे जुट गये परन्तु जब तक आग पर काबू पाया जाता पडोसी त्यागी, ओमपकार, लवलेश, शिवमोहन, शिवकुमारी पटेल, राजरानी पटेल की झोपडीनुमा घर व भूसा भरे घर में रखे छप्पर को भी अपने चपेट मे लिया और ग्रामीण जब तक आग पर काबू पाते रामदुलारी (60) की झोपडी नुमा घर सहित घर मे मौजूद नगदी, गृहस्थी व अनाज जलकर राख हो गया वही अन्य व्यक्तियो का भी हजारो का राशन व छप्पर जलकर राख हो गया इस मौके समाजसेवी पी सी पटेल जनसेवक भदेहदु व अरुण कुमार पटेल (कोर्राखुर्द) ने मौके पर पहुँचकर सभी पीड़ित लोगों को सरकारी सहायता दिलवाये जाने का अश्वासन दिया है।