आजादी की लड़ाई में महाराजा बिजली पासी का अहम योगदान : राम चन्द्र यादव

11

अयोध्या:————-
*महाराजा बिजली पासी राज्यारोहण दिवस समारोह का किया गया आयोजन*
मनोज तिवारी ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या
भेलसर(अयोध्या)रूदौली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सुनवा स्थित पंचशील डेयरी परिसर माँ कामाख्या धाम में बुधवार को मिशन पासी समाज एकता संगठन द्वारा महाराजा बिजली पासी के राज्यारोहण स्मृति समारोह के अवसर पर पासी सम्मेलन का आयोजन किया गया।इसमें हजारों की तादाद में पूरे प्रदेश से आए पासी समाज के लोगों ने हिस्सा लिया।कार्यक्रम की अध्यक्षता अरविंद कुमार शास्त्री(सेवानिवृत्त अध्यापक)द्वारा किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रूदौली विधायक राम चन्द्र यादव मौजूद रहे।विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता तेज तिवारी,श्रीपाल सुल्तानपुर,सुरेश चंद्र लखनऊ व धमसादीन मिल्कीपुर ने मौजूद लोगों को महाराजा बिजली पासी जी के चरित्र का वर्णन करते हुए सम्बोधित किया।कार्यक्रम का संचालन राम देव रावत ने किया।
कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी प्रस्तुति रामेश्वर आजाद एण्ड पार्टी उन्नाव द्वारा किया गया।भाजपा विधायक राम चन्द्र यादव ने कहा कि आजादी की लड़ाई में महाराजा बिजली पासी का अहम योगदान था।उन्होंने लोगो को उनके बताए आदर्शों पर चलने का संकल्प दिलाया।उन्होंने कहा आजादी की लड़ाई में पासी समाज का महान योगदान है।महाराजा बिजली पासी सहित सुहेलदेव पासी,माहे पासी,दहिया पासी सहित हजारो पासी समाज के योद्धाओं की तलवारों का जौहर पूरे देश में दिखाई देता था। इसी प्रकार उदा देवी ने आजादी की लड़ाई में अंग्रेजों के छक्के छुड़ा दिए थे जिससे पासी समाज के पूर्वजों का गौरवशाली इतिहास रहा है।उन्होंने समाज के बच्चों का आह्वान करते हुए उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित किया।इस अवसर पर भाजपा नेता तेज तिवारी,जग प्रसाद रावत,राम भवन रावत,राम धनी रावत,धर्मपाल सोनकर,शिव कैलास रावत,रामेशर रावत,रोमी रावत,जगन्नाथ रावत,राम मिलन रावत आदि लोग मौजूद रहे।

Click