आज से पूरेचंदू गांव में शुरु होगी सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा

24

श्री श्री 108 श्री आत्मानंद सरस्वती जी महाराज करेंगे कथा वाचन।

सात फरवरी दिन बुधवार को पूर्णाहुति एवं भंड़ारे के साथ संपन्न होगी श्रीमद्भागवत कथा।

दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक होगी श्रीमद्भागवत कथा।

लालगंज (रायबरेली)सरेनी , सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ आज से पूरेचंदू मजरे काल्हीगांव में शुरु होगी। जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उल्लेखनीय है कि श्री श्री 108 श्री आत्मानंद सरस्वती जी महाराज (स्वामी जी) कथा वाचन करेंगे। आयोजित श्रीमद्भागवत कथा आज (बुधवार) से 06 फरवरी दिन मंगलवार तक चलेगी। वहीं सात फरवरी दिन बुधवार को पूर्णाहुति के उपरांत भंडारे का आयोजन किया गया है। वहीं श्रीमद्भागवत कथा के आयोजक दीक्षित परिवार के सदस्य उमेश चंद्र दीक्षित ने बताया कि श्रीमद्भागवत कथा 31 जनवरी से 6 फरवरी तक चलेगी,जो सात फरवरी को पूर्णाहुति एवं भंड़ारे के साथ संपन्न होगी। साप्ताहिक श्रीमद्भागवत कथा दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक होगी। वहीं श्रीमद्भागवत कथा के आयोजक मुख्य यजमान गिरजा शंकर दीक्षित एवं हरी शंकर दीक्षित ने क्षेत्रीय कथा व धर्म प्रेमियों से कथा श्रवण कर पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की है।

रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा

Click