हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं शुरू

126

रायबरेली। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा आज से शुरू हो गई है। आज गुरुवार से शुरू हो रही परीक्षा को लेकर रायबरेली में भी व्यापक तैयारियां की गई हैं। यहां हाईस्कूल के कुल 35292 और इंटरमीडिएट के 29851 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। ज़िले भर में कुल 103 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षा कराये जाने की व्यवस्था की गई है। पहले दिन हिंदी के प्रश्नपत्र में सभी छात्र छात्राएं परीक्षा देंगे।

हालांकि दोनों पालियाँ समाप्त होने के बाद बताया जा सकेगा कि कुल कितने बच्चे अनुपस्थित रहे। उधर परीक्षा केंद्रों पर 100 मीटर के दायरे में मीडिया और आम लोगों के प्रवेश पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया गया है। नकल विहीन परीक्षा को लेकर कड़ी निगरानी के बीच परीक्षा कराये जाने को लेकर जिला प्रशासन सभी कवायद कर रहा है।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Click