राठ(हमीरपुर) कस्बे के सिकंदरपुरा मोहल्ले में सोमवार को किराए से रह कर एक प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले आॅडिट मैनेजर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। मृतक के भाई ने उसकी सहकर्मी युवती पर हत्या का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर जांच शुरू कर दी है।
कानपुर के संजयगांधी नौबस्ता निवासी आनंद शर्मा की सोमवार की दोपहर संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी। वह कस्बे के सिकंदरपुरा मोहल्ले में किराए के मकान में तीन वर्षो से रह रहे थे। आनंद शर्मा एक प्राइवेट कंपनी में आडिट मैनेजर थे। पड़ोसियों की मदद से उनकी सहकर्मी युवती सीएचसी लेकर पहुंची थी। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया था। मृतक के भाई विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि भाई की मौत की सूचना मकान मालिक ने फोन पर दी थी। मोहल्ले में जाकर जानकारी करने पर पता चला कि उक्त युवती उसके भाई से मिलने अक्सर आती थी। उसी युवती ने ही फांसी की सूचना मकान मालिक को दी थी। जबकि पुलिस में कोई सूचना नहीं दी थी। आशंका जताई कि उनके भाई की मौत में उक्त युवती का हाथ है। मृतक के भाई ने पुलिस को तहरीर देते हुए मामले की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है। कोतवाल रामकुमार यादव ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
आडिट मैजेनेर की संदिग्ध मौत पर भाई ने लगाया हत्या का आरोप
Click