आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना में स्वच्छता पखवाड़े का हुआ आयोजन

22

रिपोर्ट – संदीप कुमार फिज़ा

लालगंज (रायबरेली) – आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना मे स्वच्छता पखवाड़े का हुआ आयोजन स्वच्छता पखवाड़े के तहत रेलवे कर्मचारियों एवं अनुबंधित कर्मचारियों को स्वच्छता के संबंध में लगातार प्रेरित एवं जागरूक किया जा रहा है।इसी कड़ी में शुक्रवार को आरेडिका में ’’स्वच्छता’’ विषय पर आॅनलाइन वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी द्वारा सफलतापूर्वक किया गया। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी कर्मचारियों के व्हाट्सएप मोबाइल नंबर पर प्रतियोगिता प्रारंभ होने से पूर्व आॅनलाइन लिंक भेजा गया जिसके माध्यम से सभी प्रतिभागी कर्मचारियों ने अपने-अपने कार्यस्थल से ही इस प्रतियोगिता में सम्मिलित हुए तथा निर्धारित समय में प्रश्नों के उत्तर आॅनलाइन माध्यम से ही सबमिट किया। इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते हुए कर्मचारियों ने ’’स्वच्छता’’ के बारे में कई सुझाव दिए।प्रधान मुख्य अभियंता और मुख्य यांत्रिक अभियंता/उत्पादन के द्वारा आरेडिका के फैक्ट्री परिसर, प्रशांति परिसर, शॉपिंग कॅाम्पलेक्स एवं प्रशासनिक भवन में कर्मचारियों व अनुबंधित कर्मचारियों को एकल-उपयोग प्लास्टिक पर अंकुश लगाने और कार्यालय में प्लास्टिक के उपयोग को कम करने के लिए और स्वच्छता के महत्व के बारे में प्रशिक्षित किया गया।

स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छता मिशन के निर्देशों के तहत महाप्रबंधक आरेडिका के मार्गदर्शन में सिविल विभाग व अन्य विभागों द्वारा डिजिटल प्लेटफॉर्म का उपयोग करके जागरूक किया जा रहा है तथा महिलाओं एवं बच्चों में स्वच्छता के तहत एकल-उपयोग प्लास्टिक की रोकथाम के प्रति जागरूकता के लिए निरंतर अभियान चलाए जा रहे हैं, इसके तहत ऑनलाइन प्रतियोगिता, वेबिनाॅर, फेसबुक, ट्विटर आदि सोशल मीडिया के माध्यम से जन जागरूकता का कार्य किया जा रहा है।

Click