आधुनिक सुविधाओं से युक्त पुलिस भोजनालय का एसपी ने फीता काटकर किया उद्घाटन

49

थाना क्षेत्र के ग्राम चौकीदारों को शीत ऋतु के दृष्टिगत कंबल वितरण कर किया सम्मानित।

महोबा , जनपद में थानों की स्थिति को बेहतर बनाने तथा प्रत्येक पुलिसकर्मी को बेहतर सुविधाएं प्रदान किये जाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थानों के सौंदर्यीकरण का कार्य जारी है। जनपद के सबसे ज्यादा कार्यभार वाला कोतवाली नगर में आधुनिक सुविधाओं से युक्त जनसहयोग से निर्मित पुलिस मेस के जीर्णोद्धार का भव्य उद्घाटन पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता के करकमलों से फीता काटकर किया गया। नवनिर्मित भोजनालय के उद्घाटन के अवसर पर थाना कोतवाली नगर में परंपरागत बड़ा खाना का आयोजन किया गया। उल्लेखनीय है कि थाना कोतवाली नगर में पूर्व में अवस्थित मेस काफी जर्जर अवस्था में थी, जिस कारण ड्यूटीरत पुलिस कर्मियों को विभिन्न कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। जिसका संज्ञान पुलिस अधीक्षक द्वारा लिया गया तथा पुलिस भोजनालय को बेहतर मरम्मत कराते हुये आधुनिक स्वरुप प्रदान उसका जीर्णोद्धार किए जाने के निर्देश उपेन्द्र प्रताप सिंह, प्र.नि. थाना कोतवाली नगर को दिए गये। थाना क्षेत्र के समस्त ग्राम प्रहरी (चौकीदारों) को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए आगामी शीत ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए थाना क्षेत्र कंबल वितरण कर सम्मानित किया गया, ध्यातव्य है कि ग्राम चौकीदार पुलिस के सूचना तंत्र की मुख्य कड़ी होते हैं। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक सत्यम, सभी क्षेत्राधिकारी, सम्मानित समाजसेवी, गणमान्य व्यक्ति एवं प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रॉनिक पत्रकार बन्धु मौजूद रहे।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

Click