आबकारी ने सील कीं जिले की शराब की दुकानें

25

तीन दिन में सील होगी सभी दुकानें

बाँदा–लॉकडाउन के दौरान चौतरफा हो रही शराब की कालाबाजारी पर प्रशासन ने अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया। मंडलायुक्त के निर्देश पर आबकारी विभाग ने पहले दिन शहर की 20 देशी और विदेशी शराब की दुकानों को सीज कर दिया। बताते हैं कि शराब की कालाबाजारी की शिकायतें बराबर आ रही थी ।

जिले में लगभग सवा दो सौ शराब की दुकानें संचालित हैं। इनमें से 128 देशी व 54 विदेशी और 39 वीयर की दुकानें शामिल हैं। शासन ने कोरोना महामारी को रोकने के लिए लॉकडाउन के पहले ही दिन से 24 मार्च को शराब की दुकानें बंद रखने के निर्देश दिए थे। तब से पूरे जिले की सभी शराब की दुकानों में तालाबंदी है। लाकडाउन का फायदा उठाते हुए शराब कारोबारियों ने कालाबाजारी शुरू कर दी। दुकान में तैनात सेल्स मैन और बिचैलियों के माध्यम से शराब की ऊंची कीमत पर बिक्री शुरू कर दी। मुंहमांगी कीमतों पर शराब बेच कर अनुज्ञापियों ने जमकर चांदी काटी। चार सौ की बोतल को पांच व छह सौ रुपये में बेचा गया। शराब की लगातार हो रही कालाबाजारी व अवैध बिक्री की शिकायतों को लेकर प्रशासन सख्त हो गया।

मंडलायुक्त गौरव दयाल के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी संतोष कुमार ने जिले की सभी शराब की दुकानों व गोदामों को सीज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। गुरुवार को पहले दिन शहर की 20 दुकानें सीज कर दी। शराब की कालाबाजारी को लेकर तमाम शिकायतें मिल रही थीं, जिसे लेकर आबकारी विभाग ने शराब की दुकानों को सीज करने की कार्यवाही की है ।

जिला आबकारी अधिकारी संतोष कुमार व आबकारी निरीक्षक सुधांशु चाैधरी ने बताया कि दुकानें सीज करने के लिए कई टीमें लगाई गई हैं। इसके अलावा यदि कहीं शराब की कालाबाजारी करते पाया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने शराब ठेकेदारों व दुकानदारों को सख्त चेतावनी भी दी है। बताया कि तीन दिनों के अंदर जिले की सभी शराब की दुकानें लाकडाउन हो जाएंगी। कहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी छापामारी की जाएगी और कालाबाजारी करने वालों पर कार्रवाई होगी।

Click