आबकारी छापे से अवैध शराब बनाने वालों के हौसले पस्त, 600 किलोग्राम लहन की गई नष्ट

126

रायबरेली-जिलाधिकारी रायबरेली वैभव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार के आदेशानुसार जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में आज आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 1 अजय कुमार व आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 6 राजेश कुमार गौतम मय जनपदीय आबकारी स्टाफ विनोहरा ,हरबंशखेडा़,रैली कल्यानपुर आदि गावों में अवैध कच्ची शराब बनाने वालों के घरों व आसपास के जंगलों ,खेतों पर दबिश दी गई दबिश के दौरान लगभग 60 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई तथा 600 किलोग्राम महुआ,लहन मौके पर नष्ट किया गया।

03 अभियोग आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में पंजीकृत करने के साथ ही,इसी क्रम में क्षेत्रीय लोगों को नकली सस्ती मदिरा से दूर रहने व उक्त के सेवन से जनस्वास्थ्य को होने वाली हानियों के प्रति जागरूक किया गया तथा गांव में या आस -पास किसी भी ब्यक्ति द्वारा शराब बनाने या बेचने का काम करता है तो इसकी गोपनीय सूचना आबकारी विभाग व पुलिस को देने के लिए कहा गया। सूचना देने वाले का नाम व,पता गोपनीय रखा जाएगा। जिले में अवैध शराब के निर्माण एव बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु इस तरह की कार्यवाही आगे भी जारी रहेंगी।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Click