आरबीएनएल के डायरेक्टर ने रेल लाइन के दोहरीकरण का किया निरीक्षण

10

रिपोर्ट महेन्द्र कुमार गौतम

स्थान-जालौन, यूपी

मोबाइल-8542832748

दिनांक-20/01/2021

एंकर…….
कानपुर से झाँसी तक रेल लाइन का दोहरीकरण किया जा रहा है। इसको लेकर रेलवे बिकास निगम लिमिटेड के डायरेक्टर ने जालौन के उरई स्टेशन पहुंचकर कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बिछाई जा रही रेल लाइन में गुडवत्ता को परखा साथ ही उन्होंने इस काम को मार्च माह तक पूरा किये जाने की बात कही।
बतादें कि कानपुर से झाँसी तक रेल मार्ग के दोहरीकरण का कार्य दो वर्ष पहले शुरू किया गया था। 206 किलोमीटर लंबे इस इस रेल मार्ग को 817 करोड़ की लागत से पूरा किया जाएगा। इस कार्य को जल्द ही समाप्त किये जाने को लेकर आरबीएनएल के डायरेक्टर अनुराग गुप्ता ने जालौन के उरई में रेलवे ट्रैक का निरीक्षण किया। स्पेशल ट्रेन से पहुंचे डायरेक्टर ने ट्रैक पर कार्य कर रहे कर्मियों से बातचीत की। वहीं उन्होंने कहा कि ट्रैक का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। मार्च माह तक इस कार्य को पूरा कर लिया जाएगा।

बाईट-बाइट–अनुराग गुप्ता–एक्सक्यूटिव डायरेक्टर,आरबीएनएल दिल्ली

रिपोर्ट-महेन्द्र कुमार गौतम , जालौन, यूपी 8542832748

Click