क्राफ्ट के माध्यम से प्रकृति की संरचनाओं की पेश की जीवंत झांकी
रिपोर्ट – राकेश कुमार अग्रवाल
कुलपहाड ( महोबा )। नगर के आरबीपीएस स्कूल द्वारा वर्चुअल माध्यम से मनाए जा रहे समर कैम्प के छठवें दिन प्राइमरी वर्ग के छात्र – छात्राओं ने प्रकृति प्रदत्त संरचनाओं को आर्ट और क्राफ्ट के माध्यम से उकेर कर उनकी जीवंत झांकी पेश की .
नदियां , पहाड , पेड , पौधे , झीलें आदि प्रकृति प्रदत्त चीजें हैं . जिनके बिना मानव सभ्यता का अस्तित्व न होता . प्राइमरी स्टूडेंट्स ने अपने पेरेन्टस की मदद से क्राफ्ट के माध्यम से इन प्राकृतिक संरचनाओं को न केवल गढा बल्कि उन्हें रंगों से मूल रूप देने की भी कोशिश की . इन बाल प्रस्तुतियों में आदित्या सिंह राजपूत , अंशिका राज सिंह , शौर्य राठौर , आराध्या गुप्ता , तेजस पालीवाल , प्रवीन सिंह , अस्फिया हुसैन , अनन्या ठाकुर , अविका सक्सेना , अविका पांडे , श्रव्य सोनी , प्रज्ञा तिवारी , पार्थ मित्रा लोदी , अनुष्का नामदेव , अंश पटेल , आस्था सोनी , शिवांश , श्रेयस गुप्ता , स्पर्श अग्रवाल , कार्तिकेय , जय जीतेन्द्र बडोनिया , शुभम अग्रवाल , जोया राईन , कपिल रैकवार , देवांग सोनी , देवांश गुप्ता , वेदांश चौबे , अथर्व सोनी , अक्षय सोनी , मुस्कान गुप्ता व हसन खान आदि छात्रों की कलाकृतियां सराहनीय रहीं .