नई नई रेसेपी, आकर्षक प्रस्तुति और परिजनों को परोस कर मोहा सबका मन
रिपोर्ट – राकेश कुमार अग्रवाल
कुलपहाड ( महोबा ) कहते हैं कि किसी इंसान को खुश करने का रास्ता उसके पेट से होकर जाता है . स्वादिष्ट भोजन हो और उसको परोसने का सलीका हो तो खाने का आनंद चौगुना हो जाता है .
आरबीपीएस के जूनियर छात्र छात्राओं ने पेरेन्ट्स की मदद से आज किचिन मे अपना हुनर आजमाया . बच्चों ने न केवल विविध व्यंजन बनाए बल्कि उन्हें इतने आकर्षक अंदाज में परोसा कि सभी वाह वाह कर उठे . अपने बेटे बेटियों के हुनर और लगन को देखकर परिजनों की खुशी देखते ही बन रही थी .
रिया निगम ने तो सर्विस टेबल को गेंदे के फूलों से सजाकर जब उस पर व्यंजन परोसे तो पूरा कमरा ही गमक उठा . राशि गुप्ता ने तो रेस्टोरेंट की तर्ज पर न केवल मैन्यू बनाया बल्कि अपने पूरे परिवार को आमंत्रित कर डाला . तीन सगी बहनों श्रद्धा गुप्ता , चाहत गुप्ता और खुशी गुप्ता ने तो मिलकर न केवल पूरा खाना पकाया बल्कि बनाने के बाद पूरे परिवार को साथ में बिठाकर खिलाया जिसको देखकर परिजन गदगद हो गए .
लडके भी लडकियों से पीछे नहीं रहे . अंश सोनी , प्रियांशु नामदेव , शुभम , हार्दिक , अंकित यादव ने भी विविध व्यंजनों को तैयार कर मास्टर शेफ बन गए . बालिकाओं में दीपाली , हिमालवी , महक , निष्ठा सिंह , अनन्या सिंह , सानिया , सैफी , तबाना , नैंसी , चाहत त्रिपाठी , नित्या गोयल , प्रिया गुप्ता , माही सोनी , गौरवी , वैष्णवी व अतीका मंसूरी के प्रयास काबिलेतारीफ रहे .
प्रिंसिपल अमित अग्रवाल ने कहा कि भोजन और खानपान सो जुडा कारोबार तेजी से बढ रहा है . और इस क्षेत्र में कैरियर की तमाम संभावनायें हैं . संचालन मो. अरशद ने किया .