मां के ममत्व के लिए बच्चों ने कार्ड देकर मां को बोला थैंक्यू माॅम
रिपोर्ट – राकेश कुमार अग्रवाल
कुलपहाड ( महोबा )। बचपन में बच्चे की पूरी दुनिया अपनी मां के इर्द गिर्द सिमटी होती है . मां को उनके ममत्व के लिए नगर के रामरतन भुवनेश कुमार पब्लिक स्कूल के प्राइमरी स्टूडेंट्स ने अपने हाथों से ग्रीटिंग कार्ड बनाकर न केवल अपनी अपनी मम्मियों को दिए बल्कि उनके प्यार के लिए उन्हें थैंक्यू माॅम भी कहा .
बच्चों ने अपने भाई बहनों की मदद लेकर एक से एक सुंदर व आकर्षक कार्ड बनाकर अपनी अपनी मां को दिए . हाथों में कार्ड पाकर सभी बच्चों की मम्मियां भावुक हो गईं और बेटा – बेटी को गले से लगा लिया .
माॅम्स डे सेलीब्रेशन काम्पटीशन में बडी संख्या में बच्चों ने प्रतिभाग किया . शौर्य राठौर , शिवांश अग्रवाल , अंशिका राज सिंह , नमन कुशवाहा , अनुभव पांडे , अभिनव चौबे , स्पर्श अग्रवाल , देवांग सोनी , जोया राइन , अंश मिश्रा , अद्वितीय , श्रेयस गुप्ता , मुस्कान गुप्ता , अभय सिंह , अक्षय सोनी , वेदांश चौबे , शुभम अग्रवाल , कार्तिकेय मिश्रा , अथर्व सोनी , अनन्या ठाकुर , अविका सक्सेना , अविका पांडे , आराध्या गुप्ता , जय जितेन्द्र बडौनिया , तेजस पालीवाल , नवनीत सिंह , अस्फिया हुसैन , अन्वी अग्रवाल , कपिल रैकवार , हामिद हुसैन , तरन शर्मा , तनुष शर्मा के ग्रीटिंग कार्ड सराहनीय रहे . सभी छात्रों ने अपनी अपनी मम्मी को कार्ड भेंटकर उन्हें थैँक्यू बोला .
मम्मियों ने एक्टीविटी के सराहना करते हुए कहा कि बच्चे क्रिएटिविटी के साथ संस्कारों से जुड रहे हैं . उन्होंने स्कूल के प्रयासों व समर कैम्प के आयोजन की सराहना की है .
कार्यक्रम का संचालन मो. अरशद ने किया . प्रिंसिपल अमित अग्रवाल ने बच्चों से कहा कि वे पेरेन्टस का कहना मानें एवं उनकी हेल्प करें .