आराजीलाईन में लाभार्थियो को निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण शिविर का अयोजन

58

वाराणसी: राजातालाब , विकासखंड आराजीलाईन ब्लॉक मुख्यालय पर सोमवार को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत लाभार्थियो को निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण शिविर का अयोजन किया गया।
उपकरण वितरण के इस शिविर के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद डा़. राजेश मिश्रा ने उपस्थित जनो को संबोधित करते हुए बताया कि वर्तमान सरकार वृद्ध जनों एवं ज़रूरतमंदों के कष्ट निवारण हेतु राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन के साथ अब राष्ट्रीय श्वयोश्री योजना लाई है। जिससे ज़रूरतमंद जनों के उठने – बैठने, चलने – फिरने एवं देखने- सुनने में सहायता मिल सके।

अपना दल एस एस ज़िलाध्यक्ष डा. नरेंद्र पटेल ने अपने संबोधन में बताया कि वर्तमान सरकार वृद्ध जनों को आर्थिक एवं शारीरिक दोनों कष्टों को पेंशन एवं नि:शुल्क सहायक उपकरण उपलब्ध कराकर दूर करने का काम कर रही है।
इस शिविर को मुख्य रूप से आराजीलाईन ब्लाक प्रमुख नगीना सिंह पटेल प्रतिनिधि डा महेंद्र सिंह, खंड विकास अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने भी योजना के सम्बन्ध में जानकारी दिया। प्रमुख प्रतिनिधि डा महेंद्र सिंह पटेल ने बताया की आज के इस शिविर में कान की मशीन, नी ब्रेश, सर्वाइकल कालर, सिलिकन गद्दी विभिन्न प्रकार की छड़ी तथा एलएस बेल्ट एवं कमोट कुर्सी, व्हील चेयर वितरित किया गया।
शिविर में मुख्य रूप से अपना दल एस के ज़िलाध्यक्ष डा नरेंद्र पटेल, आलोक पांडेय, शिव पूजन सिंह, नीरज पांडे, राजकुमार पटेल, मेवालाल बागी, जेपी मिश्रा, राजकुमार गुप्ता, संजीव सिंह सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण प्रमोद कुमार, राजेश वर्मा, चाँद रतन, ओमप्रकाश, शंभुनाथ सहित कई पंचायत प्रतिनिधि, लाभार्थी और विकासखंड के सभी अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट – राजकुमार गुप्ता

Click