आवारा मवेशियों से परेशान किसान यूनियन ने सौंपा ज्ञापन

17

रायबरेली। क्षेत्र में घूम रहे आवारा मवेशियों के संरक्षण के नाम पर जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा खानापूर्ति की जा रही है। लाखों रुपए का बजट खर्च करने के बाद भी आवारा मवेशी संरक्षित नहीं दिख रहे हैं।

सर्द भरी मौसम की रातों में किसान अपनी फसलों को नुकसान से बचाने के लिए परेशान दिख रहे हैं। किसान व किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं के द्वारा तहसील एवं ब्लॉक स्तर पर कई बार आवारा मवेशियों से अपनी फसल बचाने के लिए ज्ञापन सौंपा गया।

लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों की लचर कार्यशैली के चलते समस्या का हल नहीं निकल सका है। पिछले दिनों किसान यूनियन के महेंद्र पटेल ने उपजिलाधिकारी डलमऊ को ज्ञापन सौंपकर क्षेत्र में घूम रहे आवारा मवेशियों को संरक्षित करने की गुहार लगाई थी।

समय बीत गया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई सोमवार को जिला महासचिव किसान यूनियन मनोज कुमार यादव के द्वारा खंड विकास अधिकारी डलमऊ को एक बार फिर ज्ञापन सौंपकर आवारा मवेशियों से निजात दिलाने की मांग की है।

गांव में बनाए गए अस्थाई गौशाला अभी कागजों पर ही सीमित रह गई चुनाव के समय में प्रत्येक ग्राम पंचायत में अस्थाई गौशाला बनाकर आवारा मवेशियों को संरक्षित करने का आदेश दिया गया था।

लेकिन चुनाव होने के बाद सब कुछ कागजों पर ही सीमित रह गया आज आलम यह है कि सड़कों पर आवारा मवेशी घूम रहे हैं और रात में फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं।

  •  विमल मौर्य
Click