आशनाई के चलते हत्या से गांव में दहशत का माहौल

39

रायबरेली। आशनाई के चलते नहर में हत्या कर फेंके गए युवक के शव की बरामदगी होने से सनसनीखेज घटना को अंजाम दिए जाने को लेकर गांव में दहशत का माहौल है। वहीं हिरासत में की गयी पुछताछ में प्रेमी द्वारा प्रेमिका से रुपए के लेनदेन एवं शराब में जहर मिला कर हत्या किए जाने की बात सामने आ रही।
बताते चले की 8 फरवरी को गोमतीनगर लखनऊ थाना क्षेत्र से लापता चल रहे खेरवा पोस्ट सराय रावत थाना हैदरगढ़ निवासी भगवान दास उर्फ बबलू का शव मोहनगंज थानान्तर्गत जौनपुर माईनर से बरामद हुआ। मालूम हो युवक के परिजनों नें 14 फरवरी को गोमतीनगर थाने में रपट लिखाई थी। जिस पर युवक के मोबाईल की लोकेशन महराजगंज थाना क्षेत्र के ठाकुरपुर मजरे कैडावा गांव में मिली थीं। गोमतीनगर एवं महराजगंज पुलिस द्वारा गांव के ही छेद्दू रावत एवं उसके परिजनों को उठाने तथा लापता युवक के मोबाइल एवं मोटरसाईकिल बरामद किए जाने से मामला चर्चा में है। हिरासत में लिए गए छेद्दू एवं उसके परिजनों द्वारा युवक की हत्या कर शव को नहर में फेंके जाने के बाद से ही लापता।

युवक के परिजनों द्वारा पिछले तीन दिन से लगातार नहर में खोजबीन की जा रही। वहीं मंगलवार की दोपहर शव बरामद होने से हत्या की पुष्टि होती नजर आ रही। जानकारी के अनुसार ठाकुरपुर निवासी छेद्दू रावत की पुत्री का ब्याह दो वर्ष पूर्व मृतक बबलू के गांव में ही हुआ था जहां दोनों की जान पहचान हुई, जिस पर मृतक अपनी प्रेमिका का पूरा खर्च वहन करने लगा, किसी बात से नाराज हो खर्च हुआ पैसा लेने 8 फरवरी को बबलू अपनी प्रेमिका से मिलने उसके मायके आया। जहां लड़की के पिता छेद्दू और बबलू ने पहले रात को शराब पी। यहीं जहर मिलाए जाने की बात सामने आ रही। हिरासत में लिए गए लड़की के पिता छेद्दू नें बताया की घर आए युवक की मौत होने के बाद मोबाईल व बाईक के साथ साथ मृतक बबलू के शव को पुराने घर में छुपा अगली रात को बोरे में भर समीप स्थित नहर में फेंक दिया गया। फिलहाल मोबाईल नंबर से ट्रेस की गयी लोकेशन से इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा हो सका।

मामले में प्रभारी निरीक्षक श्याम पाल नें बताया की 9 फरवरी को फेंके गए युवक का शव मोहनगंज थाना क्षेत्र से बरामद हुआ है जहाँ मोहनगंज पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए गौरीगंज मुख्यालय भेजा गया है।

  • अशोक यादव एडवोकेट
Click