बीटेक की छात्रा ने बनाया स्मार्ट राखी अलार्म
भाई को बहन की मुसीबत में होने का चलेगा पता
वाराणसी की बीटेक छात्रा ने वायरलेस कम्युनिकेशन पर आधारित स्मार्ट राखी बनाई है, जो मुसीबत आने पर अंगूठी या ब्रेसलेट में लगे एक छोटे से स्विच के माध्यम से इस राखी पर सिग्नल भेज सकेगी। अलार्म बजने के साथ ही भाई को बहन की मुसीबत में होने का अंदाजा लग जाएगा। भाई बहन के पास जाकर किसी भी परिस्थिति में मदद पंहुचा सकता है।
कैसे करती है काम
इस वायरलेस स्मार्ट राखी के दो भाग हैं। पहला राखी के रूप में जो भाई की कलाई पर होगा दूसरा भाग ब्रेसलेट या अंगूठी के रूप में है। बहन के पास वाले भाग में छोटा इमरजेंसी स्विच लगाया गया है। इसे बहने अपने हाथ में या अंगूठी में पहन सकेगी। स्मार्ट राखी बिना सिम कार्ड के काम करती है। इसे एक बार चार्ज करने पर यह 3 से 4 महीने तक काम करती है।