ईदगाह में नहीं होगी ईद की नमाज़ : डॉ शेख सादी जमा

9
मुतवल्ली डॉ सादी जमा

नमाजियों से घर पर ही नमाज अदा करने को कहा

बाँदा। कोरोना लाकडाउन के चलते आज ईदगाह व जामा मस्जिद के मुतवल्ली ने मुस्लिम भाइयो से ईद की नमाज घर पर ही अदा करने को कहा है।

जामा मस्जिद के मुतवल्ली डॉ शेख सादी जमा ने शहर के मुस्लिम भाइयो के अपील की है कि ईदुल फितर की नमाज अपने घर पर ही अदा करे ।

उन्होंने कहा कि लाकडाउन की बंदिश से यह नमाज ईदगाह व जमा मस्जिद में आम लोगो के लिए नही होगी। जामा मस्जिद का स्टाफ ही यहाँ नमाज अदा करेंगे । मुतवल्ली डॉ जमा ने कहा कि रमजान माह में जुमा समेत पंचगाना नमाजे घरों में ही अदा करके लाकडाउन पर अमल करने के लिए नमाजियों का सुकिया अदा किया साथ ही ईद पर भी इस पर अमल करने की सिफारिश की ।

Click