ईश्वर का दूसरा स्वरूप नेत्र ज्योति प्रदान करना

29

आर्यावर्त हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर संस्थान के बैनर तले सैकड़ों मरीजों का परीक्षण व ऑपरेशन

लालगंज, रायबरेली। डलमऊ विकासखंड के अंतर्गत ऐहार गांव में नेत्र शिविर का आयोजन ईश्वर का दूसरा स्वरूप नेत्र ज्योति प्रदान करना है। समाज सेवा से बढ़कर कोई दूसरा धर्म नहीं है। दुनिया में अच्छा देखने के लिए नेत्र ज्योति आवश्यक है।

ऐहार गांव में शनिवार को नेत्र रोगियों का निःशुल्क नेत्र परीक्षण किया गया! इसमें 100 रोगियों के आंखों की जांच की गयी! 15 रोगियों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए चिन्ह्ति किया गया! इसका आयोजन ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ऐहार राजेश फौजी के तत्वावधान में किया गया! इन सभी का आपरेशन रायबरेली स्थित आर्यावर्त आई हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर में निःशुल्क किया जायेगा!

आँखों की जांच डा. धर्मेंद्र सिंह ने की!ऑपरेशन होने वाले मरीजों को आना- जाना हॉस्पिटल की तरफ से नि:शुल्क रहेगा!साथ ही जिन मरीजों की आंखों की जांच की गई उनको दवाएं भी नि:शुल्क दी गईं!इस मौके पर दिनेश यादव,रजनू यादव,दिनेश वर्मा,प्रकाश शर्मा ग्राम विकास अधिकारी,गंगासागर,वृंदावन, दीपक गुप्ता एडवोकेट,श्याम लाल वर्मा,जगदीश,राहुल यादव आदि का सहयोग मिला।

  • संदीप कुमार फिजा
Click