जगतपुर, रायबरेली। वैश्विक महामारी कोरोना काल में छात्रों अभिभावकों के परिवार में गरीबी के कारण बहुत से उतार-चढ़ाव आए जिसमें श्री बलवंत सिंह उनके सुख दुख के साथी बनकर हमेशा साथ खड़े दिखे। श्री सिंह ने कहा कि मैं शिक्षक था! गरीब छात्रों और अभिभावकों का दर्द समझता हूं। गरीबी क्या होती है महसूस कर सकता हूं। परिस्थितियों के सामने आवश्यकताएं बौनी पड़ जाती हैं। कोरोना काल में श्री सिंह ने अपने विद्यालय उज्जवल चिल्ड्रेन होम में अध्ययनरत सभी बच्चों की फीस पूरी तरह से माफ कर दी। जिससे अभिभावकों की जेबों पर बहुत बड़ी राहत प्रदान करने का पूण्य कार्य किया है। उज्जवल चिल्ड्रेन होम के मैनेजर एसोसिएशन रायबरेली के जगतपुर ब्लॉक ईकाई अध्यक्ष जयदीप सिंह के पिता उज्जवल स्कूल के संस्थापक संरक्षक श्री बलवंत सिंह की अभिभावकों के प्रति यह उदारता क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। जो कि इंटर कॉलेज गौरा से रिटायर हुए हैं उन्होंने कहा कोरोना काल में गरीबों के परिवार बहुत बुरी स्थित से गुजरे हैं मैं सरकारी स्कूल में था इस स्थिति से वाकिफ हूं। वही कालेज के प्रबंधक जयदीप कुमार सिंह ने कहा कि कोरोना काल के दरम्यान बहुत से अभिभावकों के मेरे पास फोन आए कि बच्चों के भविष्य का क्या होगा। तो मैंने उन्हें दृढ़ता प्रदान करते हुए कहा कि फीस की चिंता मत करो अपने बच्चे को स्कूल भेजो मैं फीस पूरी तरह माफ करूंगा और किया भी। विद्यालय के अध्यक्ष एडवोकेट प्रदीप सिंह ने छात्र हित में और अभिभावक हित में सदैव ही काम करने का बीड़ा उठाया। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं के शिक्षण कार्य में कभी भी कोई बाधा नहीं आएगी। किसी भी महामारी में विद्यालय परिवार यह वादा करता है कि अभिभावकों को कभी कोई दिक्कत नहीं होने दूंगा। आपातकाल और विपदा काल में सदैव ही फीस माफ किया जाएगा। अब की बार भी फीस पूरी तरह से माफ की गई है। मैनेजर एसोसिएशन रायबरेली के ब्लॉक इकाई जगतपुर अध्यक्ष जयदीप कुमार सिंह का कहना है कि इस दरम्यान विद्यालय में बहुत से अभिभावक आए और अपना दुख दर्द बताएं इस दुख दर्द में विद्यालय परिवार पूरी तरह से उनके साथ हैं कभी भी उनके बच्चों की शिक्षा में कोई अड़चन रुकावट विद्यालय नहीं होने देगा। निरंतर शिक्षण कार्य चलता रहेगा। उन्होंने कहा कि यही छात्र-छात्राएं भविष्य के भारत के युग निर्माता राष्ट्र निर्माता बनेंगे। यह हमारे देश की अमूल्य धरोहर है इस मौके पर शिक्षक प्रेम पाल सिंह, रामराज, अनिल श्रीवास्तव, आशीष सिंह चौहान मौजूद रहे ।
अनुज मौर्य /मनीष श्रीवास्तव रिपोर्ट