उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की बैठक हुई संपन्न

46

लालगंज:रायबरेली-उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की बैठक महावीर हाइट मेन रोड नई बाजार व्यापार मंडल कार्यालय में हुई जिसमें सर्वप्रथम ईश बंदना के साथ 3 व्यापारिक एजेंडे पर वार्ता हुई नगर अध्यक्ष विवेक शर्मा ने कहा कि आज पूरे भारत में जो व्यापारी समाज के ऊपर समाज के अराजक तत्वों द्वारा हमले किए जा रहे हैं उदयपुर में जो घटना हुई महाराष्ट्र में जो घटना हुई व्यापार मंडल इसकी घोर निंदा करता है अगर ऐसी स्थिति रही तो पूरे देश में व्यापारी रोड पर आकर आंदोलन और आक्रमणता के लिए बाध्य होगा उन्होंने कहा कि करोना काल से पहले रायबरेली कानपुर, प्रयागराज कानपुर के लिए 3 ट्रेन पैसेंजर चलती थी उनको भारत सरकार के रेल मंत्रालय के आदेश पर बंद कर दिया गया था जिसको आज लगभग 3 साल बीत जाने के बाद रेल विभाग ने गाड़ियों का संचालन नहीं किया व्यापार मंडल लालगंज ने मंडल रेल प्रबंधक लखनऊ को तीन बार ज्ञापन और वार्ता की लेकिन रेल विभाग ने यहां के व्यापारी आम जनमानस को केवल कागज तक ही सीमित रखा ना तो ट्रेन चलाई ना रायबरेली रेलवे क्रॉसिंग पर खड़ी पड़ी पटरी को हटाया कार्यकारिणी की बैठक में हम लोगों ने तय किया कि आने वाले कुछ दिनों में सारे जनप्रतिनिधियों के लेटर पैड पर ज्ञापन बनवा कर व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री बनवारी लाल कंछल जी के नेतृत्व में उत्तर रेल के जनरल मैनेजर से मिलेंगे और अपना ज्ञापन देंगे
जिला अध्यक्ष रोहित सोनी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा जो पॉलिथीन बंद का निर्णय लिया गया वह स्वागत योग्य है लेकिन मेरी उत्तर प्रदेश सरकार से मांग है कि छोटे व्यापारियों के पास थोड़ी सी पॉलिथीन एकत्रित है उनको एक माह का समय देते हुए खत्म करने का समय दें और 1 अगस्त से पुनः अभियान चलाए
जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष मृत्युंजय वाजपेई ने बताया कि सरकार सबसे पहले पॉलिथीन मैन्युफैक्चरिंग करने वाले बड़ी कंपनियों पर सरकार एक टीम बनाकर लगाम लगाए जिससे फुटकर बाजारों में व्यापारियों एवं आम जनमानस में पॉलीथिन पर रोक लग सकेगी
नगर युवा उपाध्यक्ष रौनक भदोरिया ने बताया की सरकार ने जो पॉलिथीन बंद करने का आदेश दिया है स्वागत योग्य है लेकिन कुछ मांगे व्यापार मंडल की व्यापारी हित में है जिसको लेकर मुख्यमंत्री संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी लालगंज को सोमवार को सौंपा जाएगा
बैठक में उपस्थित जिला उद्योग मंच अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा जिला महामंत्री अप्पू शर्मा जिला महामंत्री उद्योग मंच अमित विश्वकर्मा नगर महामंत्री महेश सोनी नगर महामंत्री संगठन शिवम गुप्ता कोषाध्यक्ष दीप चंद गुप्ता नगर युवा अध्यक्ष प्रतीक शर्मा जिला युवा महामंत्री अमित गुप्ता नगर उपाध्यक्ष दीपेंद्र रस्तोगी नगर उपाध्यक्ष शीलू त्रिवेदी नगर युवा महामंत्री दीपक अवस्थी नगर मंत्री छविनाथ सोनी नगर मंत्री अंकुर गुप्ता नगर युवा उपाध्यक्ष अमित गुप्ता नगर मंत्री पीयूष गुप्ता अमर पटवा नगर युवा मंत्री विशाल गुप्ता नगर उपाध्यक्ष कैलाश चंद्र गुप्ता नगर युवा प्रचार मंत्री पुष्कर गुप्ता नगर युवा मंत्री बउवा बाजपेई नगर संगठन मंत्री आदर्श शुक्ला नगर युवा संगठन मंत्री विनय शर्मा नगर युवा मीडिया प्रभारी रिशु त्रिपाठी मो परवेज आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा

Click