उपजिलाधिकारी ने धान खरीद केंद्र का किया निरीक्षण

11

 

(मोजीम खान)
तिलोई,अमेठी- तहसील के उपजिलाधिकारी ने आज मोहनगंज धान क्रय केंद्र व जायस मंडी समिति में लगे क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण करते हुए मातहत अधिकारियों को निर्देश किया कि किसानों का धान प्राथमिकता के तौर पर खरीदते रहे जिससे उन्हें इंतजार न करना पड़े यही नहीं उनके भुगतान में भी कोई विलंब नहीं होना चाहिए। एसडीएम महात्मा सिंह ने आज सबसे पहले मोहनगंज स्थित धान क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया जहां धान की खरीद पर उन्होंने मौजूद मार्केटिंग विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसान धान को क्रय करने में लाइन न लगाएं अगर लाइन लगाकर किसान का धन तौला गया तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी तथा नमी मापक यंत्र को भी ध्यान में रखते हुए उनके फसल को विशेष वरीयता दें जिससे जी तोड़ मेहनत कर के खेतों में उत्पन्न की गई उनकी फसल बेकार साबित न हो ।इसके अलावा एसडीएम ने जायस मंडी स्थित विपणन शाखा एवं पीसीएफ के गोदाम का भी निरीक्षण किया वहां भी उन्होंने मौजूद सचिव को इस बारे में निर्देशित किया कि किसान अपने धान को ले करके लाइन न लगाएं उन्हें परेशान न किया जाए जल्दी-जल्दी उनका धान खरीदा जाए और और किसानों को दी जाने वाली सारी सुविधाएं भी उपलब्ध कराएं अगर किसानों की शिकायत मिली तो कठोर कार्रवाई की जाएगी ।उन्होंने मौजूद किसानों से भी उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी हासिल किया।

Click