एकजुट होकर करें कोरोना को परास्त : आर.के. सिंह

68
IMG-20200404-WA0476

● लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का करे पालन

रायबरेली। शिवगढ़ क्षेत्र के श्री बरखण्डी महाविद्यालय शिवगढ़ के प्राचार्य एवं जे.बी.जे.एल.के. कॉलेज भवानीपुर रायबरेली के संस्थापक डॉ.आर.के सिंह ने विद्यार्थियों,अभिभावकों सहित आम जनमानस से एकजुट होकर कोरोना महामारी को हराने के लिए एक अपील की है। श्री सिंह ने सभी से अपील करते हुए कहा कि अपने देश में 21 दिनों के लॉकडाउन में अभी 11 दिन ही बीते हैं हम सभी को संयम और अनुशासन का परिचय देते हुए खुद को मानसिक रूप से इसके लिए मजबूत करना है कि हम सब मिलकर कोरोना वायरस से उपजी महावारी को परास्त करके रहेंगे। संयम और अनुशासन के साथ ही इसे हराने के लिए दृढ़ संकल्प लेने की  आवश्यकता है। लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की अपील का पूरा पालन। इस राष्ट्रीय संकट में लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकारें दलगत सीमाओं को लांघते हुए एकजुट होकर जो कुछ कर रही हैं उसमें अपना पूरा सहयोग प्रदान करें। श्री सिंह ने सभी से अपील करते हुए कहा कि आप लोग जानते ही हैं कि चीन तो किसी तरह कोरोना संकट से बाहर आ गया है परंतु यूरोप और अमेरिका सहित कई संपन्न देश इससे पार पाते नहीं दिख रहे हैं। यह देश लॉकडाउन के द्वारा कोरोना को परास्त नहीं कर पाए जिसके पीछे लोगों का असहयोग ही रहा। लोकतांत्रिक अधिकारों का हवाला देकर वहां के लोगों ने सरकारी निर्देशों की अनदेखी करने की जो भारी भूल की उसके ही बुरे नतीजे भुगतने पड़ रहे हैं। भारत में पीएम मोदी की एक अपील पर जिस तरह से पूरा देश एकजुट हो गया है उसकी पूरा विश्व सराहना कर रहा है। कोरोना महामारी के विरुद्ध भारत में एकजुटता देखकर विश्व के कई देश पीएम मोदी और भारतीयों से प्रेरणा ले रहे हैं। श्री सिंह ने छात्र- छात्राओं के साथ जनता से अपील करते हुए कि लॉकडाउन को शत प्रतिशत सफल बनाने के लिए सभी लोग अपने-अपने घर में रहें। जहां तक संभव हो सके किसी भी हाल में घर की लक्ष्मण रेखा ना लाघें,आपस में सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखें। यही मूल मंत्र है। श्री सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय परीक्षा हेतु विद्यार्थी घर पर अध्ययन करें। अपने गांव अपने क्षेत्र से बाहर से आए व्यक्तियों की सूचना संबंधित अधिकारियों को दें जिससे कोरोना संक्रमण को रोका जा सके। कोरोना के विरुद्ध लड़ी जा रही चल में सभी का सहयोग जरूरी है।

Click