एक जून से संचालित हेने वाली 200 ट्रेनों की सूची हुई जारी

37

राकेश कुमार अग्रवाल
वरिष्ठ रेल संवाददाता

नई दिल्ली। रेल मंत्रालय ने एक जून से २०० और ट्रेनों के संचालन की सूची को अंतिम रूप दे दिया है। व्यस्त रूट और सबसे ज्यादा ट्राफिक को ध्यान में रखकर इस सूची को अंतिम रूप दिया गया है।

इन ट्रेनों का संचालन श्रमिक स्पेशल ट्रेनों और पूर्व घोषित एवं परिचालित की जा रही विशेष गाड़ियों के अतिरिक्त किया जा रहा है।

भारतीय रेल 1 जून से प्रतिदिन 200 अतिरिक्त टाइम टेबल विशेष ट्रेनें (100 जोड़ी ) चलाने जा रही है जिनकी बुकिंग केवल ऑनलाइन ही उपलब्ध होगी। इस सम्बंध में रेलवे बोर्ड द्वारा आज अनुमोदित की गयी । इन ट्रेनों की संरचना नियमित ट्रेनों के अनुरूप ही होगी। रेलवे ने अपील की है कि श्रमिक धैर्य रखें एवं अपने स्थान पर ही रहें उन्हें गंतव्य तक पहुंचाने हेतु पूरी व्यवस्था की जा रही है। एवं इसके हेतु भारतीय रेल द्वारा राज्य सरकारों से उचित समन्वय स्थापित किया जा रहा है।

विशेष रूप से यह भी अवगत कराया जाता है की श्रमिक रेलगाड़ियाँ एवं पहले से चल रही विशेष गाड़ियाँ पूर्व की भाति ही परिचालित होंगी।

श्रमिक विशेष गाड़ियाँ आवश्यकतानुसार चलती रहेंगी।

Click