एक तरफा मुकदमा ने लिया मोड पांच दिन बाद पीडित का दर्ज हुआ मुकदमा,हुआ था मारपीट का वीडियो वायरल

112

जायस अमेठी-अमेठी जनपद के बहुचर्चित कोतवाली जायस मे कुछ चुनिंदा पुलिस कर्मियों के इशारे पर हर काम मुमकिन है। कुछ ऐसा ही हुआ 18/5/24 को चल रहे जमीनी विवाद मामूली कहासुनी होते होते लाठी डन्डे ईट पत्थर मे हुआ तब्दील बात कुछ यू रही पीड़ित कृष्ण बहादुर व दूसरा पक्ष पप्पू पुत्र मगंल आदि के बीच जमीन को लेकर कहासुनी हो ही रही थी कि इसी बीच पप्पू पक्ष के दर्जनो महिला व पुरूष लाठी डन्डो से लैस होकर घटना स्थल पर पहुच कर तन्हा कृष्ण बहादुर को बुरी तरह मारना चालू कर दिया जो वायरल वीडियो मे साफ तौर से देखा जा सकता है। बीच बचाव के लिये जब उनका बेटा दौडा तो दबंगो ने बेटे को भी घेर कर मारना चालू कर दिया जिसमे बाप बेटे दोनो घायल हुये जिसका वीडियो भी वायरल हुआ दोनो पक्ष स्थानीय कोतवाली जायस पहुँचकर लिखित तहरीर दी ।

अब देखिये जायस पुलिस का कार्यनामा कुछ पुलिस के हमदर्द चाटुकारिता करने वाले हमदर्दो ने दबंगों पर इस तरह हमदर्दी जताई की मारने वाले व्यक्ति पप्पू कि तहरीर पर मार खाने वाले बाप बेटे कृष्ण बहादुर पर ही मुकदमा पंजिकृत करा दिया।कृष्ण बहादुर का पुलिस अप्लीकेशन लेते हुये चुटहिल बाप और बेटे को वापस घर भेज दिया थाने मे तैनात कुछ पुलिस कर्मी दबंगो के इशारे पर कर रहे काम इन्ही पुलिस कर्मी अपने अधिकारी को ही कर रहे गुमराह, ये ऐसे पुलिस कर्मी है कि मामला उच्चअधिकारियों के सज्ञांन मे पहुंचने से पहले ही हजंम करने का कैपसूल खा रखे है। दो तीन जनता के निगाहो मे चिन्हित हल्का पुलिस की रवैया के विषय मे बच्चा बच्चा जायस का वाकिब है। इन्ही पुलिस कर्मी की वजह से चुटहिल बाप बेटे की नही दर्ज हो सका मुकदमा जिसका इलाज बाप बेटे ने निजी हॉस्पिटल मे करवाया मारपीट का वीडियो जब तेजी से वायरल होने लगा वीडियो मे साफ तौर देखा गया कि मारखाने वाले व्यक्ति पर ही पुलिस ने मुकदमा लिखा ये चर्चा जनता मे होने लगी और ट्वीट के माध्यम से उच्च अधिकारियों को जानकारी दी गयी तो साफ सुथरी भोली भाली जायस पुलिस ने पांच दिन बाद बीती देर रात्रि पीडित को फोन के माध्यम से थाने पर बुलवा कर दुसरी तहरीर लेते हुये सम्बन्धित धाराओ मे दबंगो पर मुकदमा दर्ज करते हुये इत्रिश्री कर ली।

शैलेश नीलू रिपोर्ट

Click