एक दिवसीय विराट इनामी दंगल में जुटे पहलवान

18

खड़ेही लोधन हमीरपुर
गांव कन्धोंली में आयोजित एक दिवसीय विराट इनामी दंगल का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें क्षेत्रीय विधायका राठ मनीषा अनुरागी व जिला पंचायत अध्यक्ष जयंती राजपूत ने महिला पहलवानों से हाथ मिलाकर दंगल की शुरुआत की
कन्धौली ग्राम प्रधान हरि मिलन राजपूत ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी गांव कन्धौली में छह दिवसीय मेला का आयोजन किया गया, जिसमें आज राठ विधायक श्रीमती मनीषा अनुरागी व जिला पंचायत अध्यक्ष जयंती राजपूत ने नेपाल से आई महिला पहलवान बंटी व लखनऊ से आई महिला पहलवान नेहा का हाथ मिलाकर दंगल का शुभारंभ किया, महिला पहलवान नेहा व बंटी के बीच जोरदार कांटे की लड़ाई रही जिसमें लखनऊ से आई महिला पहलवान नेहा ने विजयश्री प्राप्त कर क्षेत्रीय विधायक मनीषा अनुरागी व जिला पंचायत अध्यक्ष जयंती राजपूत से इनामी राशि ली, इस मौके पर विधायक मनीषा अनुरागी ने कहा कि चाहे महिला पहलवान हो या पुरुष पहलवान हो दोनों ही अपने क्षेत्र, प्रदेश, देश का नाम रोशन करते हैं, यह दंगल प्राचीन काल से चले आ रहे हैं

तथा आज भी आप सब लोग लगातार इस दंगल का कार्यक्रम आयोजित करवा रहे हैं इसके लिए आप सब बधाई के पात्र हैं, उन्होंने कहा कि वह क्षेत्र के विकास व क्षेत्र की समस्याओं को दूर करने का प्रयास आप लोगों को सहयोग से कर रही है इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष जयंती राजपूत ने कहां की भारतीय संस्कृति मैं ही मेला, दंगल, रामलीला का कार्यक्रम होता है यह कार्यक्रम इसलिए आयोजित किए जाते हैं कि हम सब एक दूसरे से मिलकर अपने सुख दुख की बात कर सकें, इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष जयंती राजपूत ने ग्राम कन्ध़ौली में मार्च माह तक टिन शेड लगाने का वादा किया जिसकी मांग ग्राम प्रधान हरि मिलन राजपूत व ग्राम वासियों ने की थी, आज विराट इनामी दंगल के अवसर पर दूर-दूर से आए पहलवानों से रोमांचक कुश्तियां देखने को मिली इस मौके पर मुस्करा ब्लॉक प्रमुख वीर नारायण राजपूत दादी, अमर सिंह बाबा, अभिषेक तिवारी, राजा पांडे सहित हजारों लोग मौजूद रहे। दंगल में रैफरी की भूमिका ब्रह्म स्वरूप यादव गुन्दैला ने निभाई।

एम डी प्रजापति रिपोर्ट

Click