एक बार फिर चोरों ने ऊंचाहार पुलिस को किया चैलेंज

274

ऊंचाहार रायबरेलीचोरों ने कान्फ्रेंसरी की दुकान में सेंध लगाकर नगदी समेत हजारों का माल किया साफबीती रात कोतवाली क्षेत्र के एक कॉन्फ्रेंसरी की दुकान में चोरों ने पीछे से दीवाल में सेंध लगाकर दुकान में रखी हुई लगदी समेत हजारों का माल साफ कर दिया घटना की जानकारी तब हुई जब दुकानदार सुबह दुकान खोलने आया दुकानदार ने कोतवाली में तहरीर दी

पुलिस छानबीन में जुटी है मामला ऊँचाहार कोतवाली क्षेत्र के सवैया तिराहा का है जहां पर रविवार की रात चोरों ने मु० जहीन पुत्र मोहम्मद जलील की कॉन्फ्रेंसरी की दुकान में पीछे से दीवाल में सेंध लगाकर दुकान में रखी हुई ₹10000 की नकदी व लगभग ₹25000 का सामान चोरी कर ले गए घटना की जानकारी तब हुई जब पीड़ित सुबह अपनी दुकान खोलने गया दुकान खोलते हैं वह सन्न रह गया सूचना पर उप निरीक्षक कोतवाली ऊंचाहार रामदास वर्मा मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और मौके का मुआयना किया और दुकानदार से पूछताछ की चोरी के संबंध में पीड़ित दुकान द्वारा कोतवाली में तहरीर दी गई है बता दें कि इससे पूर्व में इस दुकान में इसी तरह पीछे से सेंध लगाकर चोरी की गई थी दरअसल ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र का सवैया तिराहा चोरों का गढ़ बन चुका है आए दिन किसी ना किसी दुकान में सेंध लगाकर या शटर काटकर चोरों द्वारा चोरी की जाती है जिस वजह से व्यापारी काफी भयभीत हैं वह जमा पूंजी लगाकर दुकान में सामान भरते हैं और चोर आकर सामान को साफ कर देते हैंअनुज मौर्य/मनोज मौर्य रिपोर्ट

Click