एनएसपीएस में तीसरे दिन भी जारी रहीं प्रतियोगिताएं, बालिकाएं रही अव्वल

23

रायबरेली। न्यू स्टैंडर्ड कॉलेज आफ एजुकेशन महराजगंज रायबरेली में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के तृतीय दिवस छात्रों में अपार उत्साह था ,बड़े ही जोश के साथ साथ सभी खिलाड़ियों ने अपने अपने खेल में प्रतिभाग किया।

प्रतियोगिता के प्रथम सत्र में गोला फेक बालक वर्ग में उदय बहादुर सिंह प्रथम ,अंकित यादव द्वितीय, अभिजीत सिंह तृतीय रहे। रस्साकशी की प्रतियोगिता स्नातक कला वर्ग एवं स्नातक विज्ञान वर्ग की बालिकाओं के मध्य खेली गई जिसमें विज्ञान वर्ग की टीम विजेता बनी।

वही बालिकाओं की कबड्डी का मैच बहुत ही रोचक था जिसमें स्नातक कला वर्ग की छात्राएं विजेता एवं विज्ञान वर्ग की छात्राएं उपविजेता रही ,म्यूजिकल चेयर बालक वर्ग में शिवम प्रथम, विल्सन द्वितीय ,अभिषेक मिश्र तृतीय एवं बालिका वर्ग में अदिति त्रिवेदी प्रथम ,मनीषा द्वितीय ,पूजा मौर्य तृतीय,वॉलीबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच बीएड एवं बीएससी के छात्रों के मध्य खेला गया जिसमें बीएससी की टीम विजेता बनी।

प्राचार्य डॉ. एस.के.पांडेय ने विजेता एवं उपविजेता टीमों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेल विद्यार्थी जीवन का अभिन्न अंग है जिससे छात्रों में देश- प्रेम ,साहस, धैर्य ,आत्मविश्वास ,परोपकार ,सत्य – अहिंसा जैसी आदि भावनाओं का विकास होता है। खेलों का संचालन देवेंद्र बाजपेई ने किया।

इस अवसर पर गौरव मिश्रा ,डॉ.अरुण चौधरी ,आर. एन. सिंह ,प्रवीण शर्मा ,आशीष वर्मा ,उदय सिंह ,सौरभ कुमार, प्रेम शंकर , जे.सी.श्रीवास्तव , श्रेया श्रीवास्तव ,अनीता मौर्या ,कोमल वर्मा, डॉ इंदु चौधरी, रेखा मिश्रा ,अनीता चौरसिया ,आशीष जयसवाल, अविरल गुप्ता ,खुशबू सिंह ,सौरभ धीमान आदि प्राध्यापक उपस्थित रहे। भारी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

  • अशोक यादव एडवोकेट
Click