एमसीएफ में कोरोना टीकाकरण अभियान की हुई शुरुआत

10

रिपोर्ट- संदीप कुमार

लालगंज रायबरेली-आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना में जिला चिकित्सालय के सहयोग से एमसीएफ चिकित्सालय में कोविड-19 टीकाकरण अभियान हेतु बूथ स्थापित किया गया है जिसमें एमसीएफ के सभी अधिकारियों/कर्मचारियों एवं उनके आश्रितों को जिनकी आयु 60 वर्ष से अधिक या 45 से 60 वर्ष की आयु वाले रूग्णतायुक्त लोगों को टीका लगाया जाना है।
इसके तहत, एक दिन में अधिकतम 120 लोगों का टीकाकरण होगा। टीका देने के बाद 30 मिनट तक निगरानी की जायेगी। टीकाकरण स्थल पर एक समय में केवल एक व्यक्ति को अनुमति होगी। टीकाकरण सुबह 09 बजे से शाम 4 बजे प्रत्येक सोमवार, गुरूवार एवं शुक्रवार को निःशूल्क लगाया जायेगा।
इसी अनुक्रम में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, बीरेन्द्र मुन्दुईया एवं प्रधान मुख्य सामग्री प्रबंधक, पी.एन.पाण्डेय ने कोरोना टीके कोवैक्सीन की पहली खुराक लगवाकर टीकाकरण अभियान की शुरूआत की। बाद में, लगभग 13 कर्मचारियों एवं उनके आश्रितों को कोरोना का टीका लगाया गया।

Click