एसजेएस लालगंज में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया 75 वां गणतंत्र दिवस

293

लालगंज, रायबरेली , नगर के सर्वश्रेष्ठ अंग्रेजी माध्यम शिक्षण संस्थान एसजेएस पब्लिक स्कूल लालगंज में गणतंत्र दिवस व वसंतोत्सव हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या अंजू सिंह ने सर्वप्रथम ध्वजारोहण कर तत्पश्चात मां वीणा वादिनी का माल्यार्पण करके किया। अपने सम्बोधन में उन्होंने गणतंत्र दिवस का महत्त्व बताते हुये कहा गणतंत्र का मतलब है गण यानि की जनता का तंत्र अर्थात जनता के लिए, जनता के बीच से, जनता द्वारा चुने गए प्रतिनिधियों का तंत्र, गणतंत्र कहलाता है। उन्होंने कहा यह दिन भारत के एक धर्मनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक और संप्रभु राष्ट्र में परिवर्तन की याद दिलाता है। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों द्वारा अनेकों मनमोहक व देश-भक्ति से सराबोर कर देने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया गया। विद्यालय के प्रबंधक अग्रज सिंह एवं सह प्रबंधिका डॉ o अनुश्री सिंह ने अपने सन्देश में सर्वप्रथम समस्त क्षेत्रवासियों अध्यापकों व छात्रों को 75 वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के इस अवसर पर विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राएं तथा अध्यापक व अध्यापिकाएं उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा

Click