ऊंचाहार रायबरेली
शुक्रवार को ऊंचाहार तहसील क्षेत्र के उचित दर विक्रेता ग्राम पंचायत बहेरवा के दुकान पर उपभोक्ताओं से उप जिलाधिकारी द्वारा पूछताछ की गई और उनके राशन को पुन इलेक्ट्रॉनिक कांटे पर तलवा कर जांच किया गया तो राशन की मात्रा सही पाई गई उपभोक्ताओं ने निशुल्क खाद्यान्न वितरण सही सही बताया इसी प्रकार ग्राम पंचायत छतौना मरियानी में भी निशुल्क चावल एवं चना का वितरण सही पाया गया यहां का भी इलेक्ट्रॉनिक कांटा सही था किंतु ग्राम पंचायत हटवा के उचित दर विक्रेता राजेंद्र कुमार उर्फ राजू का इलेक्ट्रॉनिक कांटा सही नहीं पाया गया।
उप जिलाधिकारी ऊंचाहार के निर्देश पर राजेंद्र कुमार का कांटा सीज करके चालान कर दिया गया जाट सराय सहजन के उचित दर दुकान बंद पाए जाने पर उपजिलाधिकारी के द्वारा सचिव साधन सहकारी समिति को नोटिस जारी किया गया है इसी प्रकार ग्राम पंचायत गंगे हरा गुलाल गंज की दुकान विलम से खुलने पर उप जिला अधिकारी के द्वारा कड़ी फटकार लगाई गई इस मौके पर उप जिला अधिकारी केशव नाथ गुप्ता के साथ खाद्य निरीक्षक आलोक श्रीवास्तव मौजूद रहे उप जिलाधिकारी द्वारा किए गए औचक निरीक्षण से क्षेत्रीय कोटेदारों में खलबली मच गई
मनोज मौर्य रिपोर्ट