एस. एम. सिंह सरस्वती विद्या मंदिर सरेनी में कन्या भोज का किया गया आयोजन

120

*हमारे देश में नारी के सम्मान की परंपरा सनातन से चली आ रही है : भीम सिंह*
*कन्याओं को खीर-पूडी खिलाकर दी गई दक्षिणा*
सरेनी(रायबरेली)!थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित एस. एम. सिंह सरस्वती विद्या मंदिर सरेनी में चैत्र नवरात्रि के मौके पर कन्या भोज का आयोजन किया गया!विद्यालय परिवार की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में प्रबंधक भीम सिंह ने कहा कि हमारे देश में नारी के सम्मान की परंपरा सनातन से चली आ रही है!नवरात्रि के अवसर पर कन्या भोज के जरिए विश्व को संदेश दिया जाता है कि श्रृष्टि की सहायक नारी को सम्मान देकर ही कोई देश उन्नति कर सकता हैकन्या भोज में शामिल छात्राओं में आराध्या सिंह,मनु सिंह, सोनाक्षी,साक्षी,कंचन,अंशिका,
स्वाती,भूमिका,शिवानी,महिमा, अनुपमा,दिव्या,वंदना,खुशी,
नीलम,गरिमा,पायल आदि शामिल रहीं।सर्वप्रथम इन सभी के सम्मानपूर्वक प्रधानाचार्य मंजय सिंह व व्यवस्था प्रमुख अंजय सिंह द्वारा पैर धुले गए व खीर पूडी खिलाकर दक्षिणा दी गई!साथ ही सभी के पैर छूकर आशीर्वाद भी मांगा!इस मौके पर अमित कुमार,महेंद्र,प्रभाकर,
धर्मेंद्र,विजेंद्र,सुनील,रोशन,रंजीत, अंकुर,सत्यम,अजय गायत्री, सविता,सावित्री,रेखा,नेहा,पूजा, कीर्ति,प्रज्ञा,अंशिका,कैक्सा,सेजल आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।

रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा

Click