और जब एक्सपॉयर चिप्स पैकेट लेकर ग्राहक पहुंचा सीधा फ़ूड इंस्पेक्टर के पास

7

रिपोर्ट – हरिश्चंद्र राजपूत

हमीरपुर – यूपी के हमीरपुर जिले में एक दुकानदार द्वारा एक ग्राहक को एक्सपायर चिप्स देना उस समय भारी पड़ गया जब उस ग्राहक ने वो चिप्स के पैकेट ले जाकर फ़ूड इंस्पेक्टर के सामने रख दी फिर क्या फूड इस्पेकर ने मौके में दुकान पहुचकर दुकानदार पर कार्यवाही करते हुए उसकी दुकान में मौजूद सारी एक्सपायर चीजो की जांच करते हुए उन्हें जब्त कर दिया है !

मामला हमीरपुर जिला मुख्यलय के कजियाना मोहल्ले का है जहां से एक शख्स ने चिप्स के पैकेट खरीदे थे। जिनको खाने केबाद वो बीमार पड़ गया। जिसकी शिकायत उसने फ़ूड इंस्पेक्टर से की जिसके बाद फ़ूड विभाग की टीम ने दुकान में छापा मार कर सारी खाने पीने की चीजो के सैम्पल लेकर एक्सपायर चीजों को जब्त कर दुकानदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है !

Click