और जब बच्चे ये सामान जमा करने पहुंच गए उपजिलाधिकारी कार्यालय

62

महराजगंज (रायबरेली) । रविवार की दोपहर उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे शांतिनगर टाउन एरिया महराजगंज क़े बच्चों ने कोरोना आपदा को देखते हुए आपदा राहत कोष में राहत सामग्री जमा की। बच्चों क़े जज्बे को देख उपजिलाधिकारी विनय कुमार सिंह एवं तहसीलदार विनोद कुमार सिंह स्वयं अचरज में पड़ गए। उपजिलाधिकारी विनय कुमार सिंह क़े पूछने पर आए हुए बच्चों ने बताया की मोहल्ले क़े सभी बच्चों ने अपनी अपनी गुल्लक और पापा मम्मी से मिले पैसो को इकट्ठा कर लाइफब्वाय साबुन का एक गत्ता खरीद कर आपको देने आए है, जिससें जरूरतमंदो तक यह मदद पहुंच सक़े। तहसीलदार विनोद कुमार सिंह ने बच्चों से जब पूछा की साबुन ही क्यू खरीदा? जिस पर बड़े मासूमियत से बच्चों ने बताया की जिससें सब जरूरतमंद अपने अपने हाथ धुल कर साफ रख सके, जिससें कोरोना संक्रमण फैल ना सके। तपाक से दिए गए इस जवाब से दोनो ही अधिकारियों ने ढेर सारा आशीर्वाद एवं शाबाशी देते हुए बच्चों को एक एक बिस्कुट का पैकेट भी दिया। उपजिलाधिकारी विनय कुमार सिंह ने कहा की लोगो को इन बच्चों से प्रेरणा लेनी चाहिए। मीडिया क़े पूछने पर आए बच्चों ने बताया की मोहल्ले क़े 23 बच्चों ने 1250 रुपए इकट्ठे किए है। इस दौरान शांतिनगर वार्ड क़े रतन, अंकुर, क्षितिज, छवि, वंशिका, अभय,श्रेष्ठ, वैभव, आलेख, गोलू सहित अन्य बच्चे मौजूद रहे।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Click