पलक झपकते ही समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच गई राहत
एक बुजुर्ग महिला की मदद की आस रिपोर्ट्स टुडे पर क्या छपी संवेदनशील जिलाधिकारी ने तुरंत अधीनस्थों को निर्देशित कर चंद घण्टो में ही राहत पहुंचा दी
डलमऊ/रायबरेली- आखिरकार जरूरतमंद 85 वर्षीय बुजुर्ग फूला तक चंद घंटों में जिला अधिकारी रायबरेली शुभ्रा सक्सेना के निर्देशन पर खाद्य सामग्री उन तक पहुंच गई। दरसअल बुजुर्ग महिला फूला देवी पत्नी स्व.राम औतार मजरे आदिलाबाद ग्राम पंचायत मीर मीरानपुर की निवासी है।इनके 2 पुत्र रामेस्वर(उम्र लगभग45)व होरीलाल (36 लगभग) दोनों अविवाहित है। ग्राम प्रधान के माध्यम से खाद्य सामग्री उपलब्ध करा दी गई यह जानकारी जिलाधिकारी रायबरेली के ट्विटर हैंडल से दी गई है। कल द रिपोर्ट टुडे द्वारा खबर चलाई गई थी जिसका शीर्षक था “नहीं मिल रही 2 जून की रोटी स्थानीय अधिकारियों और प्रधान की घोर लापरवाही” इस खबर का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी रायबरेली में तत्काल एसडीएम डलमऊ को निर्देशित किया और जरूरी कदम उठाने के लिए कहा जिसके बाद एसडीएम ने प्रधान के माध्यम से जरूरतमंद वृद्ध महिला तक मदद पहुंचाई।
जब तक वृद्ध महिला तक नहीं पहुंची मदद लगातार नजर रख रही थी डीएम शुभ्रा सक्सेना
जिस तरह से जिलाधिकारी सुभ्रा सक्सेना रायबरेली में व्यवस्थाओं पर नजर बनाए हुए हैं दिन रात वह काम कर रही हैं सोशल मीडिया से लेकर हेल्पलाइन तक की आने वाली हर एक सूचना पर वह बेहद तेजी से फैसले ले रही है वह वाकई काबिले तारीफ है। खबर का संज्ञान लेने के बाद जिलाधिकारी सुभ्रा सक्सेना ने जिस तेजी के साथ वृद्ध महिला तक मदद पहुंचाई वह सोशल मीडिया पर भी तारीफ की केंद्र बिंदु बन गई कई लोग टि्वटर हैंडल पर जिलाधिकारी रायबरेली को धन्यवाद दे रहे थे। सूचना या भी मिल रही है कि जल्द ही 85 वर्षीय वृद्ध महिला के जरूरी दस्तावेज भी बनवा दिए जाएंगे जिनमें खासतौर पर राशन कार्ड शामिल है जिससे उन्हें बराबर राशन मिल सके और उनकी आजीविका बराबर चलती रहे।
बुजुर्ग महिला के लिए राशन कार्ड है बेहद जरूरी सुनिश्चित करें एसडीएम डलमऊ
भले ही बुजुर्ग महिला को एक बार राशन मिल गया हो लेकिन जिम्मेदारी और जवाबदेही तो एसडीएम डलमऊ को तय करनी होगी आखिर जितनी भी जल्दी हो सके बुजुर्ग महिला का राशन कार्ड बनाया जाए जिससे वह बराबर राशन ले सकें। उसके साथ ही यथासंभव उन्हें पेंशन योजना वृद्धावस्था पेंशन योजना जो भी उपयुक्त हो उन्हें दिया जाए क्योंकि उम्र की ऐसी अवस्था पर वह हैं कि कुछ कह भी नहीं सकती।
फॉलोअप
शर्मसार…नहीं मिल रही 2 जून की रोटी, प्रधानों और अधिकारियों का असली सच निकल कर आया सामने
अनुज मौर्य/दुर्गेश सिंह रिपोर्ट