और जब विद्यालय में पढ़ाई की जगह दो शिक्षिकाओं में हुई जमकर मारपीट

374

दो शिक्षिकाओं में हुई मारपीट ।

डलमऊ रायबरेली – एक ही विद्यालय में शिक्षण कार्य कर रही दो शिक्षिकाओं में मारपीट हो गई एक शिक्षिका का आरोप है कि दूसरी ने बाल पकड़कर सिर दीवाल में लड़ा कर बुरी तरह से पिटाई कर दी फिलहाल शिक्षिका के द्वारा कोतवाली डलमऊ में लिखित तहरीर दी गई है प्राथमिक विद्यालय सुरसना में मोनी चौधरी सहायक अध्यापिका है उसी विद्यालय में राखी मिश्रा इंचार्ज प्रधानाध्यापिका है दोनों के बीच इसके पहले भी कई बार विवाद हो चुका है मंगलवार को आरोप है कि जब मोनी चौधरी बच्चों को शिक्षण कार्य कर रही थी तभी राखी मिश्रा ने आकर उनकी पिटाई शुरू कर दी और बाल पकड़कर दीवाल में सिर पटक दिया और उनकी गोद में बच्चे को भी जमीन पर गिरा दिया दो शिक्षकों में छिड़ी जंग की वजह से विद्यालय में अफरा-तफरी मच गई शोर-शराबा सुनकर बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर इकट्ठे हो गए ग्रामीणों का कहना है कि शिक्षिका के द्वारा सभी बच्चों को स्कूल के कमरे में बंद कर दिया गया था फिलहाल अफरा-तफरी के बीच पहुंचे लोगों ने मामले को शांत कराया घटना की जानकारी मोनी चौधरी के द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दी गई है तथा कोतवाली डलमऊ में एक दिए गए तहरीर में मोनी चौधरी ने इंचार्ज प्रधानाध्यापिका पर मारपीट सहित अन्य गंभीर आरोप लगाए हैं खंड शिक्षा अधिकारी केके त्रिपाठी ने बताया कि विद्यालय में दोनों शिक्षिकाओं के बीच मारपीट की जानकारी हुई है आज मैं विभागीय कार्य में व्यस्त था कल मौके पर जाकर जांच पड़ताल करूंगा वहीं पर कोतवाली प्रभारी पंकज त्रिपाठी ने बताया कि शिक्षिका मोनी चौधरी के द्वारा लिखित तहरीर मिली है जांच की जा रही है ।

अनुज मौर्य/विमल मौर्य रिपोर्ट

Click