कंटेनमेंट जोन का एसडीएम ने किया निरीक्षण

13

रिपोर्ट – मोजीम खान

अमेठी– सिंहपुर ब्लाक के लखनऊ – सुल्तानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित इन्हौना कस्बे के मियां के पुरवा में एक ही परिवार में कोरोना के तीन पॉजटिव मरीज मिलने से हड़कंप मच गया ।पॉजीटिव पाए गए मरीजों के गांव पहुंचे उपजिलाधिकारी सुनील कुमार त्रिवेदी ने पूरे क्षेत्र को कंटेनमेंट घोषित करके सभी 6 सीमाओं को सील करते हुए ग्रामीणों को निर्देशित किया है कि वे बगैर आवश्यक कार्य के घर से बाहर कतई न निकले अन्यथा उनके खिलाफ लॉकडाउन के तहत सख्त कार्यवाही की जाएगी। एसडीएम ने जनपद की अंतिम सीमा पर पहुंच कर चिलौली बार्डर का भी निरीक्षण किया । एसडीएम ने बताया कि पॉजिटिव पाए गए मरीजों के संपर्क में आए 12 प्राइमरी वह 12 सेकेंडरी मरीजों के सैंपल भी लिए गए हैं। इसके अलावा पूरे गांव को सेनेटाइजिंग भी किया जा रहा है। उन्होंने कंटेनमेंट क्षेत्र में मौजूद स्थित सभी दुकानों को बंद करने का सख्त निर्देश भी दिया है। एसडीएम ने मौजूद पुलिस प्रशासन के अधिकारी व राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे कंटेनमेंट क्षेत्र में पैनी निगाह कायम रखें तथा 21 दिनों तक उक्त एरिया कंटेन्मेंट रहेगा। स्वास्थ्य विभाग की टीम भी घर-घर पहुंचकर सैम्पलिंग का काम शुरू करते हुए उन्हें साफ सफाई के प्रति जागरूक करने में जुट गई है। इसके अलावा उप जिलाधिकारी ने आज सेमरौता, अहोरवा भवानी, इन्हौना, चिलौली, राजा फतेहपुर, रस्तमाऊ, तिलोई ,मोहनगंज आदि क्षेत्रों का पुलिस उपाधीक्षक प्रमोद कांत मिश्र के साथ जायजा लिया। इसके अलावा एसडीएम ने पॉजिटिव पाए गए तीनों मरीज के संपर्क में आए लोगों की जांच भी करने की बात कही तथा सड़कों पर चौराहों पर बगैर मास्क के चलने वालों को रुक रुक कर के उन्हें हिदायत दी है कि कोरोनावायरस के बढ़ते हुए संक्रमण से बचाव के लिए मास्क अवश्य लगा कर चले अन्यथा उनसे जुर्माने के तहत 500 की वसूली की जाएगी व विधिक कार्यवाही भी होगी फिलहाल सड़कों पर अधिकतर सन्नाटा ही पसरा दिखाई रहा ।

Click