कम्बल पाने के लिए ब्लाक में उमड़ा जन सैलाब

32

डलमऊ रायबरेली – ब्लॉक परिसर में कंबल वितरण के दौरान अधिक संख्या में पहुंचे ग्रामीणों के चलते कंबल पाने की चाहत में अफरा तफरी मच गई कंबल पाने के लिए लोग एक दूसरे से धक्का मुक्की करते देखे गए जिससे आयोजकों को काफी मशक्कत करनी पड़ी मंगलवार को ब्लॉक परिसर में जिला पंचायत एवं ग्राम प्रधान द्वारा अनुमोदित ग्रामीणों को राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह के द्वारा कंबल वितरण किया जाना था कंबल वितरण की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण सुबह से ही इकट्ठे हो गए लगभग दो बजे के बाद पहुंचे राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कंबल वितरण का शुभारंभ किया और कुछ ही ग्रामीणों को कंबल बांटने के बाद चले गए।

लेकिन इसके बाद कंबल पाने के लिए उमड़ी ग्रामीणों की भीड़ में अपरा तफरी मच गई लोग कंबल पाने के लिए एक दूसरे से धक्का मुक्की करते देखे गए विकासखंड डलमऊ की सभी ग्राम पंचायत से ग्राम प्रधान द्वारा 10-10 गरीबों को कंबल बांटे जाने का निर्देश दिया गया था लेकिन संख्या से अधिक ग्रामीणों के पहुंच जाने की वजह से लोग कंबल पाने से वंचित रह गए जिन लोगों को कंबल नहीं मिलती वह धक्का मुक्खी करते हुए देखे गए बुजुर्गों को कंबल पाने के लिए काफी मशक्कत का भी सामना करना पड़ा कंबल लेने के लिए आई वृद्ध महिला रामकली सुंदर विश्वनाथ देवी कलावती ने बताया कि वह सुबह से कंबल लेने के लिए आई थी लेकिन कंबल नहीं मिला।

रिपोर्ट- विमल मौर्य

Click