कम्युनिटी किचन से मिलेगा गरीबों को भोजन

11

रिपोर्ट – सुधीर त्रिवेदी

बांदा— शुक्रवार को तहसील सदर बाँदा में कम्युनिटी किचन की शुरूआत कर दी गई। जिसमे गरीब निराश्रित लोगो के लिए भोजन की व्यवस्था कराई गई है। शुक्रवार को 150 पैकेट बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, जिला अस्पताल, संकटमोचन, अशोक लॉट, पुस्तकालय के पास गरीबो को तहसीलदार सदर अवधेश निगम ने वितरित किये। तहसील में एक 24 घण्टे संचालित रहने बाला कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है।
कम्युनिटी किचन प्रभारी रजिस्टार कानूनगो राजेन्द्र प्रसाद मिश्रा को ताजा व पोष्टिक खाना बनवाने की जिम्मेदारी दी गयी है। एसडीएम सुधीर कुमार ने बताया कि कम्यूनिटी किचन में साफ सफाई के साथ कोरोना प्रोटोकॉल का ध्यान रख कर सभी जरूरतमंदों को भोजन के पैकेट उपलब्ध कराए जाते रहेंगे।

Click