कलेक्ट्रेट सभागार में गेंहू खरीद केंद्र प्रभारियों को दिया गया ई पास डिवाइस का प्रशिक्षण

63

महोबा , अपर जिलाधिकारी एवं प्रभारी अधिकारी, गेहूं खरीद, राम प्रकाश की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद में आगामी गेहूं खरीद 2024-25 के अन्तर्गत गेहूं क्रय कार्य हेतु नियुक्त कार्मिकों के प्रशिक्षण सम्बन्धी कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में राम कृष्ण पाण्डेय, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, यशवीर सिंह, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक, सहकारिता, नितिन अग्निहोत्री, प्रबन्धक खरीद, भारतीय खाद्य निगम, इति चतुर्वेदी, प्रभारी जिला प्रबन्धक, पी0सी0एफ0 सहित सभी केन्द्र प्रभारी उपस्थित रहे। जिला प्रभारी, ई-पाॅस डिवाइस, अमन तिवारी द्वारा समस्त क्रय केन्द्र प्रभारियों को ई-पाॅस डिवाइस का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। सर्वप्रथम जिला खाद्य विपणन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि आगामी सत्र में गेहूं खरीद हेतु जनपद में विपणन शाखा के 5, पी0सी0एफ0 के 34 एवं भारतीय खाद्य निगम के 6 क्रय केन्द्र जिलाधिकारी से अनुमोदित कराये जा चुके हैं इस वर्ष गेहूं का क्रय एक मार्च से प्रारम्भ होगा एवं कृषक के अतिरिक्त बटाईदारों के माध्यम से भी गेहूं की खरीद की जाएगी। सभी क्रय एजेन्सियों द्वारा क्रय केन्द्रों पर केन्द्र प्रभारियों की नियुक्ति की जा चुकी है। इस वर्ष उतराई, छनाई एवं सफाई में आने वाला व्यय 20 रुपये प्रति कुंतल कृषकों द्वारा स्वयं वहन किया जाएगा। जिसका भुगतान किसान को उसके गेहूं के मूल्य के भुगतान के साथ किया जाएगा। जनपद में गेहूं क्रय हेतु पर्याप्त मात्रा में बोरे उपलब्ध हैं। बोरे की सिलाई एवं स्टैन्सिल का कार्य नीले रंग से की जाएगी। कृषक का भुगतान आधार लिंक खाते में पी0एफ0एम0एस0 के माध्यम से किया जाएगा, कृषक को संबंधित बैंक में जाकर अपना आधार लिंक एवं एन0पी0सी0आई0 पर मैप कराना होगा। उक्त के अतिरिक्त केन्द्रों पर खरीद सम्बन्धी आवश्यक व्यवस्थाओ, खरीद एवं कृषकों के पंजीकरण से संबंधी विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी।
अपर जिलाधिकारी एवं प्रभारी अधिकारी गेहूं खरीद द्वारा उपस्थित क्रय एजेन्सियों को निर्देशित किया गया कि वह क्रय केन्द्रों पर समस्त व्यवस्था गुरुवार तक पूर्ण करा लें तथा 1 मार्च 2024 से क्रय केन्द्र प्रभारी अपने अपने केन्द्रों पर उपस्थित रहकर कृषकों का अधिक से अधिक पंजीकरण करायें । सभी यह ध्यान रखें कि खरीद में कृषकों को किसी प्रकार की असुविधा न होने पाये।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

Click