कल जनपद में 8वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का होगा भव्य आयोजन

7

बाँदा—- आजादी का अमृत महोत्सव की भावना के अनुरूप “अंतरराष्ट्रीय योग दिवस” दिनांक 21 जून 2022 का आयोजन जनपद के जीआईसी ग्राउंड, रिजर्व पुलिस लाइन, मंडल कारागार, सरदार बल्लभ भाई पटेल ऑक्सीजन पार्क, विकास भवन, रामलीला मैदान, स्टेडियम, आईटीआई कॉलेज, अवस्थी पार्क, केन जल आरती स्थल, डी0ए0वी0 मंडपम, आवास विकास पार्क,मेडिकल कॉलेज,सहित जनपद की समस्त तहसीलों,समस्त विकास खंडों एवं 469 ग्राम पंचायतों, नगर पंचायतों तथा जनपद के 1725 प्राइमरी विद्यालयों 450 जूनियर हाई स्कूल विद्यालयों, 22 सहायता प्राप्त प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों तथा माध्यमिक शिक्षा के 163 विद्यालयों तथा 20 संस्कृत विद्यालय एवं 6 सीबीएसई बोर्ड के विद्यालयों में तथा जिला अस्पताल महिला एवं पुरुष एवं आठ विकास खंडों के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कम्युनिटी हेल्थ officers सेंटर पर भी योग का भव्य आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम स्थलों पर पहुंचने का समय सुबह 5:45 से लेकर योग के समाप्ति तक होगा
जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने जनपद वासियों से अपील किया कि कल यानी 21 जून 2022 को आठवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा इस बार यह आयोजन “मानवता के लिए योग” की थीम के तहत होगा इसीलिए आइए हम सब मिलकर इसे सफल बनाएं और योग की लोकप्रियता को और बढ़ाएं और अपने जनपद का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराएं।उन्होंने कहां की कोरोना महामारी से ना सिर्फ हमारे शारीरिक स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा है बल्कि चिंता, अवसाद जैसी मानसिक समस्याएं भी उत्पन्न हुई है यह समस्या मानवता के लिए सबसे बड़ी चुनौती है वही योग करने से मात्र शरीर को स्वस्थ रखना या फिर दिमाग व शरीर के बीच संतुलन बनना नहीं है बल्कि दुनिया में मानवीय रिश्तो के बीच संतुलन बनना भी है इसीलिए मैं जिलाधिकारी अनुराग पटेल अपने जनपद वासियों से अपील करता हूं कि सभी लोग अपने घरों से निकलकर उपरोक्त स्थलों पर एवं अपनी सुविधानुसार अपने घरों पर योग अवश्य करें जिससे निरोगी जीवन जी सकें। रिपोर्ट- सुधीर त्रिवेदी

Click