गुरुदेव मुहाल निवासी व्यक्ति की जहरीला पदार्थ खाने से मौत

6

सरीला (हमीरपुर) कस्बे के गुरुदेव मुहाल निवासी पचास वर्षीय अधेड़ की जहरीला पदार्थ खाने से हुई मौत के मामले में मृतक के भतीजे ने आत्महत्या की वजह लगभग पन्द्रह लाख का कर्जा व जमीन गिरवी रखी होना बताया है। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने मृतक का अंतिम संस्कार भी कर दिया।
गुरुदेव मोहल्ला निवासी महिपाल सिंह (50) ने शुक्रवार को जहरीला पदार्थ खा लिया था। जिला अस्पताल में इलाज को ले जाते समय उसकी मौत हो गई थी। मृतक के भतीजे राम कुमार ने बताया कि उसके चाचा की 18 बीघे जमीन है। जिसमें 5 बीघे गिरवी रखी है। उन पर इंडियन बैंक का चार लाख, भूमि विकास बैंक राठ का साढ़े तीन लाख तथा आईसीआई बैंक राठ का लगभग लाख का कर्जा था। उसके तीन बेटे व तीन बेटियां है। छोटे बेटा राजपाल अभी अविवाहित हैं। अन्य सभी की शादी हो चुकी है। आगे बताया कि कर्ज में चुकाने की चिंता में परेशान रहते थे। उसी वजह से उन्होंने जहरीला पदार्थ खा लिया। जिनकी जिला अस्पताल में ले जाते समय मौत हो गई थी। हमीरपुर में ही पोस्टमार्टम कराया गया है। एसडीएम खालिद अंजुम ने बताया कि मामला आत्महत्या का है। फिर भी पीड़ित परिवार की हर संभव मदद की जाएगी।

रिपोर्ट- एमडी प्रजापति

Click