कहा होमवर्क पूरा न करने पर शिक्षक ने छात्र को दी तालिबानी सज़ा

172

सलोन रायबरेली : नगर पंचायत सलोन के मॉर्डन पब्लिक स्कूल के शिक्षक ने होमवर्क पूरा ना करने पर छात्र की पिटाई कर दी।जिससे छात्र गम्भीर रूप से घायल हो गया।वही घायल छात्र का उपचार कराने की बजाए स्कूल के प्रधानाचार्य ने उसे घर भेज दिया।जब परिजन शिकायत दर्ज कराने विद्यालय पहुंचे तो उन्हें भी भगा दिया गया।जिसके बाद मामला थाने पहुँच गया।कोतवाली क्षेत्र के अतागंज उसरी निवासी छात्र मयंक निर्मल पुत्र रमेश कुमार ने तहरीर देकर बताया कि मार्डन पब्लिक स्कूल में कक्षा दस का छात्र है।अप्रैल महीने में स्कूल के शिक्षक मोहम्मद आसिफ ने होमवर्क दिया था।एक माह बाद स्कूल खुलने पर जब छात्र स्कूल गया तो शिक्षक ने पूंछा की नोट्स तैयार है।जिसपर छात्र ने होमवर्क पूरा ना होने पर असमर्थता जताई।

जिसके बाद शिक्षक मोहम्मद आसिफ ने हाथ मे लिए डंडे से छात्र मयंक की पिटाई कर दी।छात्र ने बताया कि उसने शिक्षक से माफी भी मांगी।लेकिन शिक्षक उसे तब तक पीटता रहा जब तक उसका मन नही भर गया।इसके बाद घायल छात्र घर गया तो उसकी स्थिति देख परिवार के सदस्य परेशान हो गए।छात्र ने आप बीती परिजनों को बताई।परिजन उसके चोट को देख उसे लेकर विद्यालय पहुंचे तो प्रधानाचार्य ने बिना कुछ सुने उन्हें भगा दिया।कोतवाली प्रभारी जीतेन्द्र सिह ने बताया कि पीड़ित छात्र के परिजनों ने तहरीर दी है।जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी।

अनुज मौर्य/आशीष कुमार रिपोर्ट

Click