रोड शो कर राहुल गांधी के पक्ष में मतदान करने की अपील।
पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह ने प्रियंका गांधी का किया स्वागत।
लालगंज (रायबरेली) , कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी ने बृहस्पतिवार को दो सदका में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया जहां उन्होंने मतदाताओं को राहुल गांधी के पक्ष में मतदान के लिए प्रेरित किया। कहा कि आप ऐसी राजनीति की शुरुआत कीजिए जो अहंकार से मुक्त हो, ऐसी सरकार बनाइए जो आपके लिए काम करे, जैसे इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने आपके लिए काम किया। इस बार अपनी सरकार बनाइए। कांग्रेस को भारी बहुमत से जिताइए। युवाओं को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में कहा है कि नौकरियों और परीक्षाओं के लिए आप जो फॉर्म भरते हैं, उसकी फीस हम माफ करेंगे और अगर आपने शिक्षा के लिए कर्ज लिया है तो उसे भी माफ करेंगे।
जनता कह रही है मोदी जी! मुद्दे पर आइए।
प्रियंका गांधी ने कहा कि जनता कह रही है, मुझे वो नेता चाहिए जो चार हजार किलोमीटर पैदल चलकर मेरे बीच आता है। आज जनता कह रही है, मुझे वो नेता चाहिए जो मेरे लिए दिन रात काम करेगा। आज जनता कह रही है, हम चुनाव लड़ेंगे अपने मुद्दे पे। आज जनता कह रही है, मोदी जी! मुद्दे पर आइए।
कहा कि महंगाई और बेरोजगारी से लोग जूझ रहे हैं, लेकिन भाजपा की सरकार को आपकी परेशानियों से कोई मतलब नहीं है। वे सोचते हैं कि धर्म की बातें करके चुनाव जीत सकते है तो आपके लिए कुछ करने की जरूरत नहीं है। इस परिपाटी को बदलिए और ऐसी सरकार चुनिए जो आपके लिए काम करके दिखाए।
कस्बे में रोड शो कर दिखाई शक्ति।
कस्बे के चमनगंज मोहल्ले से शाम करीब छः बजे रोड शो किया। इस दौरान कांग्रेस के पक्ष में भारी जन समर्थन उमर पड़ा। बड़ी संख्या में समर्थक उनके पीछे-पीछे चल पड़े। काफिले के तेजगांव परिसर के निकट पहुंचते ही पूर्व विधायक सुरेंद्र बहादुर सिंह ने अपने समर्थकों के साथ पुष्प माला देकर उनका स्वागत किया। इस दौरान उनके साथ सुखेंद्र बहादुर सिंह, जयप्रकाश सिंह, संतोष तिवारी, संजय तिवारी, अरविंद अग्निहोत्री, रणवीर सिंह सिसोदिया, रमाशंकर वैद्य, वीरेंद्र शुक्ला, दीपक सिंह, सनी सिंह, शुभम तिवारी, दीपक त्रिवेदी, राजू तिवारी सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे। कांग्रेस नेत्री को अपने बीच देखकर लोगों में जोश उमड़ पड़ा। इस दौरान समर्थकों ने सुरेंद्र बहादुर सिंह जिंदाबाद व प्रियंका गांधी जिंदाबाद के नारे लगाए।
रिपोर्ट – संदीप कुमार फिजा
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने विशाल जनसभा को संबोधित किया
Click