कामगारों को भोजन के साथ दी जा रही राशन किट

14

राकेश कुमार अग्रवाल

कुलपहाड़ (महोबा) । विभिन्न प्रदेशों से लौट रहे कामगारों को राजस्व विभाग भोजन के साथ राशन की किट भी उपलब्ध करा रहा है। ताकि उन्हें खाने-पीने की समस्या का सामना ना करना पड़े। विभाग अब तक 100 से अधिक कामगारों को यह किट उपलब्ध करा चुका है।

देश के विभिन्न प्रदेशों में उत्तर प्रदेश के निवासी कामगारों के रूप में काम रह रहे थे लेकिन कोरोना के कारण चल रहे लाॅकडाउन के चलते ठप हुए कामकाज के कारण इन कामगारों की वापसी हो रही है। जो भी कामगार महोबा जिले के निवासी हैं और बाहर से आ रहे हैं ऐसे सभी कामगारों को शासन द्वारा राशन की किट उपलब्ध कराई जा रही है। इस राशन किट में 10 किलो आटा, 10 किलो चावल, 2 किलो दाल, 5 किलो आलू, नमक, धनिया, मिर्च, मसाला, हल्दी तथा 1 लीटर तेल सम्मिलित है इसके अलावा बेघर लोगों के लिए शासन द्वारा राशन की छोटी किट उपलब्ध कराई जा रही है जिसमें सामान की मात्रा आधी होती है। तहसीलदार सुबोधमणि शर्मा ने बताया कि अब तक लगभग छोटी-बड़ी 100 राशन की किटों को विभिन्न लोगों को उपलब्ध करा दिया गया है ताकि बाहर से आ रहे कामगारों को भोजन की समस्या का सामना न करना पड़े।

Click